औरंगाबादः बिहार में शराब तस्करों (Liquor Smugglers) ने एक बार फिर बुलंद हौसले का परिचय दिया है. झारखंड से शराब लेकर आ रहे शराब तस्करों को अंबा थाना क्षेत्र के एरेकाका चेकपोस्ट के पास पुलिसकर्मियों ने जब चारों तरफ से घेर लिया तो भागने के क्रम में तस्करों ने दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को रौंद दिया.
इसे भी पढ़ें- शराब के नशे में धुत्त ड्राइवर ने नदी में कुदाई स्कॉर्पियो, स्थानीय युवकों ने बचायी जान
थानाध्यक्ष की गाड़ी में टक्कर मारने के कारण मौके पर मोर्चा संभाले थानाध्यक्ष जेके भारती के अलावा दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं. सभी को इलाज के लिए कुटुंबा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल पुलिसकर्मियों में देवेंद्र प्रसाद सिंह और गुड्डू कुमार शामिल हैं.
इस घटना में थानाध्यक्ष जेके भारती को सीने में जबकि एसआई देवेंद्र प्रसाद सिंह को हाथ में और सिपाही गुड्डू कुमार को सिर में चोट आई है. तीनों का इलाज कुटुंबा रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- ट्रक से 335 कार्टन शराब बरामद, जूट की बोरियों के नीचे छुपाई गई थी 31 लाख की मदिरा
"पुलिस को सूचना मिली थी कि कार सवार शराब तस्कर एनएच-139 से होकर शराब की खेप लेकर गुजरने वाले हैं. सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम अंबा मुख्य चौक पर वाहन जांच अभियान शुरू कर दी, जबकि एरका कॉलोनी के पास थी. इधर चौक के पास वाहन चेकिंग होता देख शराब तस्कर कार घुमाकर भागना भी चाहा लेकिन दूसरी टीम ने उन्हें पकड़ लिया. इस दौरान थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं."- कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी, औरंगाबाद
इधर, टक्कर मारने के बाद भी शराब तस्कर भाग नहीं पाए. पुलिसकर्मियों ने उन्हें शराब लदी कार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. शराब तस्करों की कार के परखच्चे उड़ गए हैं, वहीं पुलिस जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.