औरंगाबादः जिले में आकाशीय बिजली से सैकड़ों की संख्या में भेड़ों की मौत हो गई. मामला मदनपुर प्रखंड का है. घटना से किसान दहशत में हैं. भारी संख्या में भेड़ मरने से इलाके में तेजी से दुर्गन्ध फैल रही है. इससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
सोते समय हुई घटना
मानिका पंचायत के अमरपुरा गांव के भेड़ पालकों ने बताया कि वे जाल से घेरकर भेड़ को संगठित कर सो रहे थे. रात में तेज आवाज के साथ बिजली कड़कने लगी वे लोग भेड़ों से दूर जाकर सो गए. भेड़ पालकों ने बताया कि सुबह उठकर उन्होंने देखा कि उनके भेड़ मरे हुए थे और कुछ तड़प रहे थे.
500 से ज्यादा भेड़ों की मौत
मरने वाले भेड़ों की संख्या लगभग 500 पार कर चुकी है. भेड़पालकों ने बताया कि भेड़पालन ही उनके जीविकोपार्जन का एक मात्र साधन है. आरजेडी के जिला परिषद सदस्य शंकर यादवेंदू ने भेड़पालकों के लिए मुआवजे की मांग की है.
आकाशीय बिजली हो सकती है मौत का कारण
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ आलोक भारती ने बताया कि भेंड़ों की मौत का कारण आकाशीय बिजली हो सकती है. भेंड़ एक-दूसरे के साथ सटकर बैठते हैं इसलिए सभी करंट की चपेट में आ गए होंगे. उन्होंने बताया कि चौपाया जानवरों में पैरों से पैरों की दूरी ज्यादा होती है. इस वजह से उन्हें बिजली का तेज झटका लगते ही उनकी मौत हो सकती है. मदनपुर अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि नियमानुसार भेड़पालकों को मुआवजा भी दिया जाएगा.