औरंगाबाद: जिले के कुटुमा प्रखंड के बलिया पंचायत में रामपुर गांव के पास गेहूं काट रहे हार्वेस्टर में आग लग गई. आग हाई वोल्टेज तार के चपेट में आने के कारण लगी. वहीं, इस घटना में हार्वेस्टर ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही कई एकड़ खेतों में लगे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
मृतक की हुई शिनाख्त
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हार्वेस्टर चालक की पहचान पंजाब के महमदवारा गांव निवासी बलजीत सिंह के रूप में हुई है. वहीं, इस हादसे में गांव के कई किसानों के लगभग चालीस से पचास एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल जल गई.
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू
सूचना के बाद मौके पर अग्निशमन दल की तीन गाड़ियां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आस पास खेतों की आग काबू पा लिया गया. वहीं, इस मामले पर अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आये.