औरंगाबाद: जिले के रफीगंज थाना इलाके से भागी लड़की बरामद कर ली गई है. लेकिन, जांच में उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है. सात महिला और 11 रफीगंज थाना के पुलिसकर्मियों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. बताया जा रहा है कि ये लड़की प्रेम-प्रसंग में अपने चाचा के साथ फरार हो गई थी.
प्रेम-प्रसंग में युवती चाचा के साथ फरार
गौरतलब है कि प्रेम-प्रसंग में 4 दिन पहले चाचा के साथ भतीजी को गिरफ्तार किया गया था. बरामद युवती कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद सभी पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी. वरीय अधिकारी के निर्देश पर 7 महिला और 11 पुलिसकर्मियों को गेट स्कूल सैंपल कलेक्शन लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया. यह युवती 15 फरवरी को अपने चाचा के साथ दिल्ली चली गई थी. लेकिन, लॉकडाउन की वजह से इस 21 वर्षीय युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया.
जांच के लिए भेजे गए 11 पुलिसकर्मियों के सैंपल
जिले के रफीगंज प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना जांच में युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद उसके संपर्क में आने वाले सभी पुलिसकर्मियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इनमें 7 महिला समेत 11 पुलिसकर्मी शामिल हैं. जिनकी रिपोर्ट का इंतजार है.