ETV Bharat / state

औरंगाबाद: छठ मनाने देव मंदिर पहुंचे लाखों श्रद्धालु, सुरक्षा के विशेष प्रबंध - dev temple in aurangabad

देव सूर्य मंदिर में सूर्य भगवान की पूजा के बाद छठ व्रती दूध और गुड़ की निर्मित खीर और रोटी बनाकर भगवान को खरना का भोग लगाया. इसके साथ ही छठ व्रतियों ने 36 घंटे निर्जला रहने का संकल्प लिया.

औरंगाबाद
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 10:14 PM IST

औरंगाबाद: जिले की प्रसिद्ध देव मंदिर में छठ के पावन पर्व पर लाखों लोगों की भीड़ देखने को मिली. जिला प्रशासन की ओर से यहां सुरक्षा से लेकर सुविधाओं तक की विशेष तैयारी की गई है. डीएम राहुल रंजन के मुताबिक सूर्य मंदिर और सूरजकुंड में लगभग पांच लाख की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. वहीं, गुरुवार को खरना के समाप्त होते ही छठ व्रती संध्या अर्घ्य की तैयारी में लग गए हैं.

aurangabad
घाट पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़

देव मंदिर में सूर्य भगवान की पूजा के बाद छठ व्रती दूध और गुड़ की निर्मित खीर और रोटी बनाकर भगवान को खरना का भोग लगाया. इसके साथ ही छठ व्रतियों ने 36 घंटे निर्जला रहने का संकल्प लिया.

aurangabad
सूर्य की अराधना करती छठ व्रती

सुबह अर्घ्य के बाद व्रत संपन्न
छठ व्रती देवनगरी सूरजकुंड में प्रथम अर्घ्य शनिवार की शाम को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को देंगी और रविवार की सुबह सूर्य भगवान के निकलते ही अर्घ्य देकर छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न होगा.

पेश है खास रिपोर्ट

'भीड़ को देखते हुए किया गया वन-वे ट्राफिक'
इस संबंध में जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि खरना के साथ मेला का चार दिवसीय शुरुआत हो गई है. आज के दिन से ही देव में श्रद्धालुओं की संख्या जिला प्रशासन के अनुमान लगभग 5 से 6 लाख श्रद्धालु देव मंदिर एवं देव सूरजकुंड पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि भगवान के दर्शन के पश्चात कोई दिक्कत ना हो इसके लिए रूट को वन-वे कर दिया गया है.

aurangabad
देव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

औरंगाबाद: जिले की प्रसिद्ध देव मंदिर में छठ के पावन पर्व पर लाखों लोगों की भीड़ देखने को मिली. जिला प्रशासन की ओर से यहां सुरक्षा से लेकर सुविधाओं तक की विशेष तैयारी की गई है. डीएम राहुल रंजन के मुताबिक सूर्य मंदिर और सूरजकुंड में लगभग पांच लाख की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. वहीं, गुरुवार को खरना के समाप्त होते ही छठ व्रती संध्या अर्घ्य की तैयारी में लग गए हैं.

aurangabad
घाट पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़

देव मंदिर में सूर्य भगवान की पूजा के बाद छठ व्रती दूध और गुड़ की निर्मित खीर और रोटी बनाकर भगवान को खरना का भोग लगाया. इसके साथ ही छठ व्रतियों ने 36 घंटे निर्जला रहने का संकल्प लिया.

aurangabad
सूर्य की अराधना करती छठ व्रती

सुबह अर्घ्य के बाद व्रत संपन्न
छठ व्रती देवनगरी सूरजकुंड में प्रथम अर्घ्य शनिवार की शाम को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को देंगी और रविवार की सुबह सूर्य भगवान के निकलते ही अर्घ्य देकर छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न होगा.

पेश है खास रिपोर्ट

'भीड़ को देखते हुए किया गया वन-वे ट्राफिक'
इस संबंध में जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि खरना के साथ मेला का चार दिवसीय शुरुआत हो गई है. आज के दिन से ही देव में श्रद्धालुओं की संख्या जिला प्रशासन के अनुमान लगभग 5 से 6 लाख श्रद्धालु देव मंदिर एवं देव सूरजकुंड पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि भगवान के दर्शन के पश्चात कोई दिक्कत ना हो इसके लिए रूट को वन-वे कर दिया गया है.

aurangabad
देव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
Intro:bh_au_02_dev_chhath_mele_ka_kharna_vis_byte_pkg_bh10003
एंकर:-औरंगाबाद भगवान भास्कर की नगरी देव पूजा अर्चना खरना संपन्न। देव मंदिर एवं देव सूरजकुंड में 5 लाख श्रद्धालु पहुंचे जिला प्रशासन का दावा।


Body:v.o.1. औरंगाबाद देव स्थित देव सूर्य मंदिर भगवान भास्कर की पूजा करने खरना संपन्न सूर्य भगवान को दूध गुड़ से निर्मित खीर और घी में बनी रोटी का भोग लगाकर खरना किया, खरना के साथ श्रद्धालुओं ने 36 घंटे निर्जला निराहार व्रत का संकल्प लिया। व्रती देवनगरी सूरजकुंड में प्रथम अर्थ शनिवार को शाम को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को प्रदान करेंगे और रविवार को सुबह उगते हुए सूरज को अर्थ प्रदान करने के साथ छठ का महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न होगा।


Conclusion:v.o.2 औरंगाबाद जिलापदाधिकारी राहुल रंजन महिवाल वालों ने बताया कि आज खरना के साथ मेला का चार दिवसीय शुरुआत हो गई है आज के दिन से ही देव में श्रद्धालुओं की संख्या जिला प्रशासन के अनुमान लगभग 5 से 6 लाख श्रद्धालु देव मंदिर एवं देव सूरजकुंड पर पहुंच गए हैं। जिला प्रशासन के द्वारा उनको दर्शन में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए रूट को वन वे कर दिया गया है साथी मंदिर में बांस के सहारे भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं को दर्शन का व्यवस्था की जाएगी।
1.बाईट:- राहुल रंजन महिवाल जिला अधिकारी औरंगाबाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.