ETV Bharat / state

औरंगाबाद: 17 लाख के कंप्यूटर उपकरणों के साथ 5 हाईटेक चोर गिरफ्तार

बीएसएफ का 12 स्कैनर, 57 एलसीडी समेत कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान दिल्ली से कोलकाता कोलकाता-आनंद बिहार ट्रेन के ब्रेक भान से भेजा गया था. लेकिन जब सियालदह में जब सामान को ट्रेन से उतारा जाने लगा तो सामान के चोरी होने की बातें सामनें आई थी.

5 हाईटेक चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 5:43 AM IST

Updated : Oct 25, 2019, 6:20 AM IST

औरंगाबाद: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस नें नगर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल से 5 चोर को चोरी के कई कंप्यूटर उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि बारमद सामान की कीमत लगभग 17 लाख रुपए है.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

कोलकाता-आनंद बिहार ट्रेन से हुई थी चोरी
मामले के बारे में बताया जाता है कि बीएसएफ का 12 स्कैनर , 57 एलसीडी समेत कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान दिल्ली से कोलकाता कोलकाता-आनंद बिहार ट्रेन के ब्रेक भान से भेजा गया था. लेकिन जब सियालदह में जब सामान को ट्रेन से उतारा जाने लगा तो सामान के चोरी होने की बातें सामनें आई थी.

17 लाख के कंप्यूटर उपकरणों के साथ 5 हाईटेक चोर गिरफ्तार

सियालदह जीआरपी में दर्ज हुआ था मामला
चोरी की बात पुष्टी होने पर रेलकर्मियों ने पं.बंगाल के सियालदह जीआरपी में मामला दर्ज कराया था. वहीं, मामला दर्ज होने के बाद आरपीएफ की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने सभी घटनाक्रमों के जोड़ते हुए जिले के में नगर थाना पुलिस के साथ छापेमारी कर 5 चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस को अभी कई अन्य सामान के बरामद होने के उम्मीद है. इस मामले में जिला पुलिस कप्तान कल प्रेस कांफ्रेंस करेंगें.

बरामद सामान
बरामद सामान

औरंगाबाद: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस नें नगर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल से 5 चोर को चोरी के कई कंप्यूटर उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि बारमद सामान की कीमत लगभग 17 लाख रुपए है.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

कोलकाता-आनंद बिहार ट्रेन से हुई थी चोरी
मामले के बारे में बताया जाता है कि बीएसएफ का 12 स्कैनर , 57 एलसीडी समेत कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान दिल्ली से कोलकाता कोलकाता-आनंद बिहार ट्रेन के ब्रेक भान से भेजा गया था. लेकिन जब सियालदह में जब सामान को ट्रेन से उतारा जाने लगा तो सामान के चोरी होने की बातें सामनें आई थी.

17 लाख के कंप्यूटर उपकरणों के साथ 5 हाईटेक चोर गिरफ्तार

सियालदह जीआरपी में दर्ज हुआ था मामला
चोरी की बात पुष्टी होने पर रेलकर्मियों ने पं.बंगाल के सियालदह जीआरपी में मामला दर्ज कराया था. वहीं, मामला दर्ज होने के बाद आरपीएफ की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने सभी घटनाक्रमों के जोड़ते हुए जिले के में नगर थाना पुलिस के साथ छापेमारी कर 5 चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस को अभी कई अन्य सामान के बरामद होने के उम्मीद है. इस मामले में जिला पुलिस कप्तान कल प्रेस कांफ्रेंस करेंगें.

बरामद सामान
बरामद सामान
Intro:bh_au_03_railway_se_chori_ka_khulasa_vis_byte_avo_bh10003

एंकर :-औरंगाबाद पुलिस तथा जीआरपी की संयुक्त छापेमारी में नगर थाना क्षेत्र से हुई इन सामानों की बरामदगी , 5 हुए गिरफ्तार औरंगाबाद
29 सितंबर को ट्रेन से 17 लाख के हुए कम्प्यूटर उपकरर्णो की हुई बरामदगी , पश्चिम बंगाल के सियालदह जीआरपी थाने में दर्ज हुआ था मामला।Body:V.o.1औरंगाबाद के नगर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे में छापामारी कर वहाँ से 5 अपराधियों को आरपीएफ तथा नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी के 11 पीस स्कैनर बरामद किया है जो की कोलकाता-नई दिल्ली आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रैन के ब्रेक वन से चोरी की गयी थी। इस मामले की प्राथमिकी पश्चिम बंगाल के सियालदह जीआरपी थाने में दर्ज़ कराई गयी थी जिसके बाद आरपीएफ की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था।Conclusion:V.o.2.इसी टीम ने मिले क्लू के आधार पर औरंगाबाद पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से जब होटल के कमरे में छापामारी की तब पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है। गौरतलब है कि बीएसएफ का 12 पीस एचपी स्कैनर ,57 पीस एलसीडी समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान का एक कन्साइनमेंट दिल्ली से भेजा गया था मगर जब सियालदह में इस कन्साइनमेंट को अनलोड किया जाने लगा तब सामान को गायब पाया गया। हालांकि ,छापेमारी अभी भी जारी है और टीम को उम्मीद है कि बाकी बचे सामान भी मिल जायेंगे।
नोट कल एसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे खुलासा
Last Updated : Oct 25, 2019, 6:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.