औरंगाबादः जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के कदीयाही गांव में एक बारात में फायरिंग से रंग भंग पड़ गया. गोली दूल्हे के भाई को लगी. जिससे गंभीर रूप से घायल गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जमुहार मेडिकल कॉलेज सासाराम रेफर कर दिया है.
इसे भी पढ़ेंः दुकान के बाहर से था ताला बंद, अंदर थे दर्जनों ग्राहक, जा सकती थी कईयों की जान
गाेली दुल्हे के भाई को लगी
मिली जानकारी के अनुसार हसनबार गांव निवासी इंद्रदेव यादव के पुत्र अजय यादव की बारात ओबरा प्रखंड के छोटकी कदीयाही गांव के भोला यादव के घर गई थी. बाराती-सराती का मिलन कार्यक्रम चल रहा था.
इसी दौरान में देवी मंदिर के समीप अचानक गोली चली और वह दूल्हे के भाई अशोक यादव की कमर में जा लगी. इसके बाद तो बारात में अफरा-तफरी मच गई. दहशत में बाराती इधर-उधर भागने लगे.
हालांकि घटना के तुरंत बाद दूल्हा अजय घायल अपने बड़े भाई अशोक यादव को कार में बिठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया.
पुलिस कर रही है जांच
खबर है कि एक निजी क्लीनिक में इलाज कराने के बाद परिजन घायल को मेडिकल कॉलेज जमुहार ले गए हैं. घटना की सूचना पर ओबरा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है.
इधर, पुलिस के आने की खबर सुनते ही बचे हुए बाराती भी फरार हो गए. ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस गई थी, लेकिन किसी ने कुछ भी नहींं बताया. किसी पक्ष से कोई आवेदन नहीं मिला है. हर्ष फायरिंग का मामला नहींं है. पुलिस अपने स्तर से इसकी जांच कर रही है.