औरंगाबादः जिले के दाउदनगर के भखरुआं बाजार रोड स्थित एक निजी होटल में आग लग गई. जिससे लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. मामले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
दरअसल, राजस्थान का एक परिवार शादी के लिए होटल में थे. तभी एक शॉर्ट सर्किट के कारण एक कमरे में आग लग गई. जिसके बाद सभी लोगों ने होटर से बाहर भागने लगे. कमरे की खिड़की से आग की लपटें बाहर निकलता देख स्थानीय लोग आग होटक के पास जमा हो गए और आग बुझाने की कवायद में जुट गए.
होटल संचालक ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
होटल संचालक ने थाने में लिखाए रिपोर्ट में बताया है कि आग से होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा, प्लंबिंग पाइप, शीशा, बिजली की वायरिंग, एलईडी टीवी, यूपीएस, बाथरूम, डिश और एलमुनियम चैनल समेत अन्य इंटेरियल सामग्री जलकर खराब हो गए हैं.