औरंगाबाद: जिले के 53 किसानों का एक दल प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत प्रशिक्षण पाने के लिए महाराष्ट्र के जलगांव के लिए रवाना हुआ. जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया.
इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी राजेश प्रताप सिंह, सहायक निर्देशक उद्यान श्री ज्ञानचंद परियोजना निदेशक आत्मा भरत सिंह, उप निर्देशक भूमि संरक्षण सुधीर कुमार और सहायक निर्देशक भूमि संरक्षण कुमार सिंह मौजूद रहे.
किसानों के साथ कृषि अधिकारियों की टीम रवाना
गौरतलब है कि आवासीय प्रशिक्षण उद्यान विभाग के जरिए किसानों के लिए महाराष्ट्र के जलगांव में 21 से 25 नवंबर तक निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इसके प्रथम चरण में औरंगाबाद नबी नगर और बारुण प्रखंड के किसान प्रशिक्षण में शामिल हुए हैं. किसानों के इस जत्थे के साथ कृषि अधिकारियों की एक टीम भी महाराष्ट्र के जलगांव भेजी गई है. ताकि किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती करने के लिए प्रशिक्षण के माध्यम से प्रेरित किया जा सके.
नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे किसान
औरंगाबाद जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 53 किसानों का एक जत्था आधुनिक कृषि की तकनीकी जानकारी प्राप्त करने के लिए महाराष्ट्र के जलगांव भेजा जा रहा है. वहां किसान नई तकनीकी जानकारी प्राप्त करेंगे. साथ ही किसानों को कम सिंचाई के जरिए अधिक पैदावार कैसे करें. इसका भी नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा.