औरंगाबाद: जिले के सभाकक्ष में जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल की अध्यक्षता में अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केंद्र सरकार की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता योजनाओं के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए एक हाई लेवल बैठक किया गया.
अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने का निर्देश
गौरतलब है कि हाई लेवल बैठक में औरंगाबाद जिले के एसपी दीपक बरनवाल ,एएसपी राजेश कुमार सिंह, योजना पदाधिकारी ,सीआरपीएफ के वरीय अधिकारी साथ ही विभिन्न विभागों के पुलिस पदाधिकारी इस बैठक में मौजूद थे. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस और सीआरपीएफ से संबंधित कार्यों की चर्चा की गई. बैठक में योजनाओं विभाग से संबंधित अधिकारियों और अभियंताओं से बात कर अधूरे पड़े कार्यों को नए निविदा निकाल कर पूरा करने का निर्देश दिया.
क्षेत्र विकास के लिए 38 करोड़ की राशि
औरंगाबाद जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र विकास के लिए 38 करोड़ की राशि प्राप्त हुई थी. लेकिन अभी तक जिले में 5 करोड़ से ज्यादा खर्च नहीं हो पाई है ऐसी स्थिति में तेजी लाकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की धारा बढ़ाने की दिशा में सभी लोगों को प्रयास करना चाहिए. बचे हुए कार्य की राशि मार्च 2020 तक पूर्ण कर दिया जाए.