औरंगाबादः जिले में ठंड का कहर जारी है. हाड़ कंपाने वाली ठंड से बचाव के लिये जिला प्रशासन ने गरीबों और पिछड़े लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस मौके पर डीएम राहुल रंजन महिवाल के साथ एसपी दीपक बरनवाल और एडीएम सुधीर कुमार भी मौजूद रहे.
2 सौ गरीबों के बीच कंबल का वितरण
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के जरिए गरीबों को तीन हजार कंबल वितरण किया जाना है. इसी कड़ी में रमेश चौक, दानी बीघा, बस स्टैंड और बाईपास में कंबल बांटे गए. उन्होंने कहा कि दो सौ गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया है.
ये भी पढ़ेंः नमामि गंगे प्रोजेक्ट का रास्ता साफ, पटना में 453 किमी सीवरेज नेटवर्क का बिछेगा जाल
कार्यक्रम में कई आलाधिकारी रहे मौजूद
डीएम ने कहा कि कंबल वितरण का ये कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा, इस मौके पर जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल के साथ एसपी दीपक बरनवाल, एडीएम सुधीर कुमार, एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, अंचल अधिकारी औरंगाबाद प्रेम कुमार और बीडीओ सहित कई अधिकारी मौजूद थे.