औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर अनुमंडल में लॉक डाउन लागू होने के बाद कालाबाजारी की शिकायत प्रशासन को मिली. जिसे बाद अंचलाधिकारी ने पांच दुकान पर छापेमारी की है.
दाउदनगर अनुमंडल के सीओ स्नेह लता देवी के नेतृत्व में शहर के पांच दुकानों पर जांच और छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान दुकानदारों को कई निर्देश दिए गए हैं. जिसमें 25 आवश्यक वस्तुओं के भंडार एवं मूल्य प्रदर्शित आवश्यक रूप से करने की बात कही गई. सीओ ने बताया कि प्रभु किराना स्टोर, पप्पू किराना स्टोर, कृष्णा किराना स्टोर, गोपाल प्रसाद किराना स्टोर और देव किराना दुकान में जांच अभियान चलाया गयॉ.
एसडीओ को भेजा गया रिपोर्ट
सीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दुकानों में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता की जांच की गई. वहीं, मौके पर मौजूद ग्राहकों से पूछताछ किया गया. उपलब्ध आवश्यक वस्तु की सूची बनायी गई है. इस दौरान प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार एवं दाउदनगर थाना के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे. जांच प्रतिवेदन अनुमंडल कार्यालय को भेज दिया गया है.