औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के खैरा नहर गांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत (Youth died in Aurangabad road accident) हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी लालमोहर प्रजापति के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है. मृतक के घर में गुरुवार की रात्रि में ही बहन की शादी और भाई के तिलक का रस्म पूरा हुआ था. सुबह बहन की विदागिरी के बाद एक रिश्तेदार को छोड़ने डेहरी गया था.
इसे भी पढ़ेंः Road Accident In Aurangabad: दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 4 लोग घायल
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल: बारुण खैरा नहर से सटे रेलवे अंडर पास के समीप पेट्रोलिंग से वापस आ रही बारुण थाना की पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण पहुंचाया. जहां, चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. बारुण पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई. पिपरा के ग्रामीण और परिजन आनन फानन में पीएसची बारुण पहुंचे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
रिश्तेदार को छोड़ने डेहरी गया था: ग्रामीणों में बताया कि विकास अपने एक रिश्तेदार को छोड़ने डेहरी गया था. जहां से लौटने के क्रम में खैरा नहर पर उसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद विकास घायल होकर सड़क पर गिर गया. जिसके बाद बारुण थाना की पेट्रोलिंग पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. घटना की सूचना पाकर पिपरा मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव, पैक्स अध्यक्ष विभूति पांडेय, डीलर राजेश रंजन, धमनी के पूर्व मुखिया उपेंद्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने घटना पर दुख जताया.
इसे भी पढ़ेंः Aurangabad News: शादी के लिए लड़की देखने गए लोगों को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा, 6 से ज्यादा लोग घायल
"थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई है. अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से हादसा होने की बात कही जा रही है. मृतक का नाम विकास कुमार है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है" - शमीम अहमद, बारुण थानाध्यक्ष