औरंगाबाद: देव थाना क्षेत्र के बंधु बिगहा गांव के नजदीक कोयल नहर पर निर्माणाधीन सड़क में बम लगाए जाने की सूचना सुरक्षा बलों को मिली. जानकारी मिलने के बाद सीआरपीएफ 47 बटालियन के कमांडेंट यादराम बुनकर और कोबरा 205 बटालियन के अधिकारी सहित देव थानाध्यक्ष वंकटेश्वर ओझा, पीएसआई मनेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें: बीजापुर नक्सली हमले में पांच जवान शहीद, पीएम ने कहा- कभी नहीं भूलेगा बलिदान
घटनास्थल पर पहुंच कर सुरक्षा बलों ने मेटल डिटेक्टर के सहयोग से जांच प्रारंभ की. जांच के दौरान नहर के किनारे से एक तार सुरक्षा बलों को मिला. हालांकि, घटना की जानाकारी देते हुए एसपी सुधीर कुमार पेरिका ने बताया कि नहर पर बन रहे सड़क में तार की मोटाई अत्यधिक होने की वजह से यह पता चला कि यह पूरी तरह से झूठी है. जिसके बाद जवानों ने उक्त सड़क से तार को निकाला.
गौरतलब है कि खड़िहा नहर के पास पूर्व में नक्सलियों ने इसी प्रकार दिनदहाड़े विस्फोट कर सीआरपीएफ के गश्ती गाड़ी को निशाना बनाया था जिसमें कई जवान घायल हुए थे.