औरंगाबाद: कोरोना वायरस के संक्रमण से विश्व के कई देश जूझ रहे हैं. भारत भी इसकी चपेट में आ गया है. देश में इस संक्रमण से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री ने 14 अप्रैल तक लॉक डाउन का ऐलान किया है और सोशल डिस्टेंस पर जोर दिया है. वहीं, ऐसी स्थिति में आमजनों के घरों में राशन-पानी के लिए प्रशासन लगातार काम कर रहा है.
इसको लेकर जिला प्रशासन रेडक्रॉस भवन में एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार, डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष रवि भूषण, रेडक्रॉस सोसाईटी के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह की उपस्थिति में शहर के किराना दुकानदारों के साथ एक बैठक की हुई. बैठक में अधिकारीयों ने दुकानदारों की ओर से खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी कैसे हो इस पर विस्तृत चर्चा की. दुकानदारों ने इस दौरान ट्रांसपोर्टिंग और घर तक सामग्रियों को पहुंचाने में आने वाली परेशानियों से अधिकारीयों को अवगत कराया.
दुकानदारों की समस्या पर हुई चर्चा
अधिकारीयों ने सभी समस्याओं के समाधान करते हुए होम डिलीवरी की सहमती बनाई. दुकानदारों ने एक हजार की सामग्री के आर्डर पर घर तक सामग्री पहुंचाने की बात पर राजी हुए. ऐसे में सामग्री पहुंचाने वालों की पहचान पत्र दुकानदारों को खुद बना कर देने होंगे और उस पहचान पत्र पर एसडीएम के काउन्टर साईन होंगे. ताकि होम डिलीवरी के दौरान ठेला या रिक्शा चालकों को कोई परेशानी न हो सके. इस दौरान यह भी तय हुआ कि जिले के सभी दुकान सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक ही खुले रहेंगे.
सोशल डिसटेंस रखें बरकरार
गौरतलब है कि दवा दुकान को इस नियम से अलग रखा गया है. बैठक में रेडक्रॉस सोसाईटी की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग की आकर्षक व्यवस्था देखी गई. इस प्रकार की व्यवस्था की सभी ने जमकर प्रशंसा की. बैठक की सभी कुर्सियां एक दूसरे से एक समान दूरी पर एक घेरे में व्यवस्थित की गई थी. सभी दुकानदार एक दुसरे से दुरी बनाकर बैठे हुए नजर आए. मालूम हो कि बिहार में अब तक कोरोना वायरस से 11 लोग संक्रमित हो गए हैं. जिसमें एक की मौत हो चुकी है.