औरंगाबाद: जिले के डीएम सौरभ जोरवाल ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल और जिला जनसंपर्क अधिकारी कृष्णा कुमार उपस्थित थे.
सुरक्षा इतंजाम होंगे व्यापक
गौरतलब है कि 601 बूथों को नक्सल प्रभावित बूथ के तौर पर चिह्मित किया गया है. जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जायेंगे ताकि मतदाता भयमुक्त होकर मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
449 बूथ अति संवेदनशील घोषित
औरंगाबाद जिले के डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले में कुल 2573 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 449 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है.
अर्धसैनिक बलों की होगी गश्ती
उन्होंने बताया कि इन बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. साथ ही आस पास के इलाकों में अर्धसैनिक बलों की लगातार गश्ती भी कराई जाएगी.