औरंगाबादः जिले में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां के रफीगंज थाना क्षेत्र में एक आशा कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आशा कार्यकर्ता पर एक नाबालिग को बहला फुसलाकर उससे गलत काम कराने का आरोप है.
ट्रेनिंग के नाम पर ले जाती थी गांव के बाहर
गौरतलब है कि पीड़िता की मां ने थाने में आशा कार्यकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आवेदन में बताया गया है कि आशा कार्यकर्ता ट्रेनिंग के नाम पर नाबालिग को गांव से बाहर ले जाती थी और उससे गलत काम कराती थी. इसके एवज में लड़की को वह कुछ रुपये देती थी.
ये भी पढ़ेः बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.63 लाख के पार, अब तक 1557 लोगों की मौत
आशा कार्यकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
आवेदन में पीड़िता की मां ने बताया कि नाबालिग गर्भवती हो गई. इसके बाद आशा कार्यकर्ता ने उसे गर्भपात की दवा दी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. लड़की के घर नहीं लौटने पर जब परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो पता चला वह अस्पताल में है. इसके बाद परिजनों ने आशा कार्यकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. रफीगंज थाना के डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि फरार चल रही आशा कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.