ETV Bharat / state

कश्मीर से सेब लेकर उड़ीसा जा रहा था ट्रक, बिहार में पलटा तो लोगों ने लूट लिया, देखें VIDEO - कश्मीर से उड़ीसी सेब की सप्लाई

औरंगाबाद NH 2 पर सेब की लूट (Loot OF Apple in Aurangabad) मच गयी. लोग अपने घर थोक के हिसाब से कश्मीरी सेब लूटकर ले गए. दरअसल, यहां कश्मीर से आया सेब से भरा लदा ट्रक बीच सड़क पर पलट गया. फिर क्या था, जिसे जितना मौका मिला उतना सेब लूटकर भाग गए.

औरंगाबाद में सेब की लूट
औरंगाबाद में सेब की लूट
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 10:14 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में कश्मीर से उड़ीसा जा रहा एक ट्रक बीच सड़क पर पलट (Road Accident In Aurangabad) गया. ट्रक पर कश्मीरी सेब लदे थे. लोगों ने जब सड़क पर सेब बिछा देखा तो लूटमार मच गयी. जब तक मौके पर पुलिस पहुंचती करीब 50 पेटी सेब लूटकर लोग फरार हो चुके थे. ट्रक चालक शहजाद ने बताया कि जब उसने लोगों से सेब लूटने के लिए मना किया तो मारपीट करने लगे. ये घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के कमात मोड़ स्थित एनएच 2 की है.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी में छात्रा को ट्रक ने रौंदा, लोगों ने किया तोड़-फोड़ और रोड जाम, देखें Live Video

हादसे में चालक और सह-चालक सुरक्षित: हादसे में ट्रक चालक शहजाद अहमद खान और सहचालक निसार अहमद डार बाल-बाल बच गए. ट्रक चालक ने बताया कि 12 सौ 14 पेटी सेब ट्रक पर लदा था. वहीं स्थानीय लोगों ने करीब 50 पेटी लूट लिया. सेब लूटने से मना करने पर उनके साथ मारपीट भी की गई. उसने बताया कि ट्रक कश्मीर से चलकर उड़ीसा जा रहा था.

पुलिस ने पहुंचकर लोगों को वहां से भगाया: इधर, सूचना मिलते ही मदनपुर थाना अध्यक्ष शशि कुमार राणा मौके पर पहुंच गए और भीड़ को वहां से हटाया. तब जाकर सेब बच पाया. ट्रक पलटने के बाद एक लेन में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिसके बाद ट्रक को हटाकर जाम को हटवाया गया. बचे हुए सेब को पुलिस की मदद से सुरक्षित कर लिया गया.

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में कश्मीर से उड़ीसा जा रहा एक ट्रक बीच सड़क पर पलट (Road Accident In Aurangabad) गया. ट्रक पर कश्मीरी सेब लदे थे. लोगों ने जब सड़क पर सेब बिछा देखा तो लूटमार मच गयी. जब तक मौके पर पुलिस पहुंचती करीब 50 पेटी सेब लूटकर लोग फरार हो चुके थे. ट्रक चालक शहजाद ने बताया कि जब उसने लोगों से सेब लूटने के लिए मना किया तो मारपीट करने लगे. ये घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के कमात मोड़ स्थित एनएच 2 की है.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी में छात्रा को ट्रक ने रौंदा, लोगों ने किया तोड़-फोड़ और रोड जाम, देखें Live Video

हादसे में चालक और सह-चालक सुरक्षित: हादसे में ट्रक चालक शहजाद अहमद खान और सहचालक निसार अहमद डार बाल-बाल बच गए. ट्रक चालक ने बताया कि 12 सौ 14 पेटी सेब ट्रक पर लदा था. वहीं स्थानीय लोगों ने करीब 50 पेटी लूट लिया. सेब लूटने से मना करने पर उनके साथ मारपीट भी की गई. उसने बताया कि ट्रक कश्मीर से चलकर उड़ीसा जा रहा था.

पुलिस ने पहुंचकर लोगों को वहां से भगाया: इधर, सूचना मिलते ही मदनपुर थाना अध्यक्ष शशि कुमार राणा मौके पर पहुंच गए और भीड़ को वहां से हटाया. तब जाकर सेब बच पाया. ट्रक पलटने के बाद एक लेन में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिसके बाद ट्रक को हटाकर जाम को हटवाया गया. बचे हुए सेब को पुलिस की मदद से सुरक्षित कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.