औरंगाबादः कोरोना को लेकर सभी जगह सतर्कता बरती जा रही है. इसी कड़ी में हाईकोर्ट के बाद सिविल कोर्ट ने भी कोर्ट के कामों को लेकर एक एडवाइजरी जारी किया है. इसको लेकर जिले के सिविल कोर्ट जिला जज शिव गोपाल मिश्रा की अध्यक्षता में एक हाई लेवल बैठक की गई.
एडवाइजरी की गई जारी
बैठक में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर चर्चा की गई. साथ ही कोर्ट के कामकाज और वादियों से जुड़ी कुछ एडवाइजरी भी जारी की गई है. औरंगाबाद एडीजे वन संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि जारी दिशा निर्देश के मुताबिक वादियों को हटाने से पहले अपने वकील से बात करने की अपील की गई है.
बुधवार से कोर्ट का कार्यकाल मॉर्निंग
एडीजे वन संजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि वकीलों से भी कोर्ट परिसर में एक साथ बड़ी संख्या में इकट्ठा नहीं होने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि यह एडवाइजरी 31मार्च 2020 तक लागू रहेगा. इसके साथ ही बुधवार से कोर्ट का कार्यकाल मॉर्निंग कर दिया गया है.