औरंगाबाद: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला ओबरा थाना क्षेत्र खरांटी गांव के पास का है. जहां तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, पुत्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- अवैध वसूली के पैसे के लिए 'साहब' से भिड़ गया थाने का ड्राइवर, सड़क पर भागते रहे दारोगा
भीषण सड़क हादसा
बताया जा रहा है कि खरांटी गांव के पास ट्रक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण बाइक पर बैठी युवती की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा भर्ती कराया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनोरिया गांव रंजीत सिंह की पुत्री पिंकी कुमारी के रूप में की गई है.
मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा
वहीं, इस घटना से से गुस्साए आस-पास के लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 को जाम कर दिया. हंगामे की सूचना पाकर ओबरा थाना के प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष ज्योति शंकर घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटना के बाद मुआवजा राशि को लेकर कागजी प्रक्रिया की जा रही है और जल्द ही सड़क जाम को हटा लिया जाएगा.