भोजपुर: जिले में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या की इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
मामला जिले के टाउन थाना क्षेत्र के रामगढिया मोड़ के पास का है. यहां अपराधियों ने मोहम्मद सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्याकांड को अंजाम देते ही अपराधी फरार हो निकले. दूसरी तरफ युवक की हत्या की खबर जैसे ही परिजनों को लगी, परिवार में मातमी चित्कार गूंज उठी.
स्थानीय लोगों की मानें तो चार की संख्या में आये लोगों ने मो. सोनू को मौत के घाट उतार दिया. लड़के की उम्र तकरीबन 25-26 साल थी. वो मुर्गा लेने बाजार गया था इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई. युवक पढ़ाई करता था.
लोगों में आक्रोश...
सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची है. साथ में एएसपी अम्बरीश राहुल भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. पुलिस को देखते ही स्थानीय लोग उग्र हो गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और कुछ भी कहने से बच रही है.