आराः बिहार के भोजपुर जिले के आरा में छठ पूजा के समापन के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान गोलीबारी (Youth shot dead during statue immersion in Bhojpur) शुरू हो गई. इसमें तीन चचेरे भाईयों को बदमाशों ने गोली मार दी. इससे एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई और दो अन्य घायल हैं. दो लोगों का आरा के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना नगर थाना क्षेत्र के सिंगही खुर्द मुहल्ले की है. भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हैं.
ये भी पढ़ेंः भोजपुर में हथियारबंद बदमाशों के दो गुटों में अंधाधुंध फायरिंग, किशोर घायल
गोली लगने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौतः आरा में छठ महापर्व के समापन के बाद सूर्य प्रतिमा विसर्जन के दौरान उपजे विवाद में हथियारबंद बदमाशों ने तीन चचेरे भाईयों को गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोलीबारी की इस घटना में एक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. दोनों को तत्काल परिजन व स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है. घटना शहर के नगर थाना क्षेत्र के सिंगही खुर्द पेट्रोल पंप के पास की है. मरने वाले युवक की पहचान सिंगही गांव निवासी देवजी सिंह के 26 वर्षीय पुत्र ढेमन कुमार के रूप में की गई है.
विसर्जन को लेकर तू-तू मैं-मैं में हुई घटनाः छठ पूजा समापन के बाद नगर थाना क्षेत्र के गांगी सूर्य मंदिर का छठ पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन निकला हुआ था जो बड़हरा के महुली गंगा घाट गया हुआ था. इसी दौरान सरैया बजार के समीप सिंगही गांव निवासी रितिक कुमार सहित कुछ नामजद युवकों के बीच मूर्ति विसर्जन को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई. इसके बाद विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर नामजद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें आपस में तीनों चचेरे भाइयों को बदमाशों ने गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. घायलों में नगर थाना क्षेत्र के छोटकी सिंगही खुर्द निवासी भोदा सिंह के 25 वर्षीय पुत्र सागर कुमार और उनके चचेरे भाई अभिषेक कुमार जो वार्ड नंबर 1 के नगर निगम प्रत्याशी मीरा देवी के पुत्र हैं.
"विसर्जन कर के मोहली घाट से आ रहे थे. सरैया बजार पर विवाद हुआ था. आरोपी लड़के शराब पीकर गाली दे रहे थे और अभद्र बात कह रहे थे. इसकी शिकायत करने हमलोग आरोपी के घर गए हुए थे. घर पर जैसे ही गेट खोला गया तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी " - हर्षित सिंह, प्रत्यक्षदर्शी
एसपी ने आपसी रंजिश को घटना का कारण बतायाः घटना के बाद मौके पर भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह सहित स्थानीय थाना की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. एसी ने कहा कि यह मूर्ति विसर्जन के दौरान विवाद का मामला नहीं है. विसर्जन करके आने के बाद गांव वालों के बीच आपसी रंजिश का मामला है. इसमें एक वीडियो सामने आया है. वीडियो के आधार पर ही कार्रवाई का जाएगी. वहीं इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. जहां पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण करने में जुटी हुई है.
"यह मूर्ति विसर्जन का मामला नहीं है. यह आपसी रंजिश का मामला है. मूर्ति विसर्जन के बाद गांव आने के बाद खटपट हुआ. शायद कुछ लोग एक घर में घुसकर दूसरे को खोज रहे थे. उसी में मारपीट हुई है. अलग-अलग सूत्रों से जानकारी मिली है. दो लोगों पर धारदार हथियार से मारकर जख्मी किया गया है. अब प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही मामला सामने आएगा. शायद इसका वीडियो भी सामने आया है. तीन लोगों को गोली लगी है. वीडियो में जो बाते सामने आएगी उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी" - संजय सिंह, एसपी