ETV Bharat / state

भोजपुर में महज 50 ग्राम रिफाइंड के विवाद में हत्या - ईटीवी बिहार

भोजपुर में महज 50 ग्राम रिफाइंड के विवाद में परिवार के लोगों ने एक युवक की हत्या (Crime In Bhojpur) कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Murder in Bhojpur
Murder in Bhojpur
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 11:09 PM IST

भोजपुरः बिहार के आरा में महज 50 ग्राम रिफाइंड के लेनदेन के विवाद में एक व्यक्ति की लाठी-डंडा, रॉड से पीट-पीटकर हत्या (Youth Murder In Bhojpur) कर दी. हत्या का आरोप छोटे भाई समेत परिवार ने अन्य परिजनों पर है. मृतक गुजरात में रहकर मजदूरी करता था. 8 दिन पहले ही किसी जरूरी काम से घर आया था. इसी दौरान मामूली विवाद में परिवार के लोगों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. ये वारदात जिला अन्तर्गत शाहपुर थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर गांव की है.

पढ़ें-Murder In Bhojpur : दुकान में घुसकर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

मुहर्रम के दिन शुरू हुआ था विवादः मृतक की पहचान कुंडेश्वर गांव निवासी 35 वर्षीय कैशियर मियां के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कुंडेश्वर गांव में मंगलवार (मुहर्रम के दिन) को जब तजिया निकलने वाला था. उसी दिन घर में खाना बनाने को लेकर कैशियर मियां और उनके छोटे भाई समेत परिवार के अन्य सदस्यों के बीच कहासुनी हुई. बात-बढ़ते बढ़ते मारपीट तक जा पहुंच गई. उस दिन मामला किसी तरह लोगों ने शांत कर दिया. इसके बाद फिर से गुरुवार को छोटे भाई ने परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर कैशियर मियां और उसकी पत्नी को मारपीट कर अधमरा कर दिया.

अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौतः घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के ने तत्काल कैशियर मियां और उनकी पत्नी को इलाज के लिए शाहपुर पीएचसी में भर्ती कराया, जहां घायल कैशियर मियां की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था. इसी बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं वारदात की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों के लिखित आवेदन पर नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

पढ़ें-आरा में डबल मर्डर से हड़कंप, घर में घुसकर मां-बेटे को मारी गोली

भोजपुरः बिहार के आरा में महज 50 ग्राम रिफाइंड के लेनदेन के विवाद में एक व्यक्ति की लाठी-डंडा, रॉड से पीट-पीटकर हत्या (Youth Murder In Bhojpur) कर दी. हत्या का आरोप छोटे भाई समेत परिवार ने अन्य परिजनों पर है. मृतक गुजरात में रहकर मजदूरी करता था. 8 दिन पहले ही किसी जरूरी काम से घर आया था. इसी दौरान मामूली विवाद में परिवार के लोगों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. ये वारदात जिला अन्तर्गत शाहपुर थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर गांव की है.

पढ़ें-Murder In Bhojpur : दुकान में घुसकर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

मुहर्रम के दिन शुरू हुआ था विवादः मृतक की पहचान कुंडेश्वर गांव निवासी 35 वर्षीय कैशियर मियां के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कुंडेश्वर गांव में मंगलवार (मुहर्रम के दिन) को जब तजिया निकलने वाला था. उसी दिन घर में खाना बनाने को लेकर कैशियर मियां और उनके छोटे भाई समेत परिवार के अन्य सदस्यों के बीच कहासुनी हुई. बात-बढ़ते बढ़ते मारपीट तक जा पहुंच गई. उस दिन मामला किसी तरह लोगों ने शांत कर दिया. इसके बाद फिर से गुरुवार को छोटे भाई ने परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर कैशियर मियां और उसकी पत्नी को मारपीट कर अधमरा कर दिया.

अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौतः घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के ने तत्काल कैशियर मियां और उनकी पत्नी को इलाज के लिए शाहपुर पीएचसी में भर्ती कराया, जहां घायल कैशियर मियां की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था. इसी बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं वारदात की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों के लिखित आवेदन पर नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

पढ़ें-आरा में डबल मर्डर से हड़कंप, घर में घुसकर मां-बेटे को मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.