ETV Bharat / state

दिल्ली से पहली बार कमा कर लौट रहा था अभिषेक, घरवाले करते रह गए इंतजार, बीच में ही.. - Etv Bharat News

दिल्ली से कमा कर लौट रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो (Youth Died After Falling From Train) गई. युवक दिल्ली में कार की कंपनी में जॉब करने के लिए गया था. घटना कोईलवर स्टेशन स्थित सिग्नल के पास की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 10:39 PM IST

भोजपुर: दिल्ली से पटना लौट रहे 18 साल की युवक की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो (Youth Died After Falling From Train In Bhojpur) गई. दरअसल बुधवार की सुबह दानापुर रेलवे मंडल अन्तर्गत पटना-पीडीडीयू रेलखंड पर कोईलवर रेलवे स्टेशन स्थित सिग्नल के पास युवक का शव बरामद किया गया. ट्रेन से गिरने के बाद युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था. मृतक की पहचान अरवल जिला के परासी थाना क्षेत्र के रामपुर वैना गांव निवासी 18 वर्षीय अभिषेक कुमार के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें- दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश में युवक की मौत, पोठही स्टेशन पर हुआ हादसा

ट्रेन से गिरकर हुई दर्दनाक मौत: दरअसल, अभिषेक दिल्ली से पहली बार कमा कर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (Sampoorna Kranti Express) से लौट रहा था. जिसका कोईलवर रेलवे स्टेशन स्थित सिग्नल के पास ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई. हादसे को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी मची रही. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल आरा में काराया गया.


दोस्त के साथ आने के दौरान हुआ हादसा: इधर, मृतक के चाचा संजीव कुमार ने बताया कि अभिषेक बीते वर्ष 16 दिसंबर को अपने गांव से दिल्ली एक कार कंपनी में जॉब करने के लिए गया था. जॉब लग गई थी और वहीं पर काम कर रहा था. मंगलवार को वह संपूर्ण क्रांति ट्रेन से अपने दोस्त सौरभ कुमार के साथ वापस पटना लौट रहा था कि उसी दौरान कोईलवर स्टेशन स्थित सिग्नल के पास वह ट्रेन से गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

"अभिषेक दिल्ली एक कार कंपनी में जॉब करने के लिए गया था. जॉब लग गई थी और वहीं पर काम कर रहा था. मंगलवार को वह अपने दोस्त सौरभ कुमार के साथ वापस पटना लौट रहा था कि उसी दौरान वह ट्रेन से गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई." :- संजीव कुमार, मृतक के चाचा

युवक के साथ ट्रेन में मौजूद उसके दोस्त सौरव कुमार ने मृतक के स्वजन को घटना की जानकारी दी तो घर पर चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन आरा पहुंचे और शव को दाह-संस्कार के लिए वापस गांव ले गए.

भोजपुर: दिल्ली से पटना लौट रहे 18 साल की युवक की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो (Youth Died After Falling From Train In Bhojpur) गई. दरअसल बुधवार की सुबह दानापुर रेलवे मंडल अन्तर्गत पटना-पीडीडीयू रेलखंड पर कोईलवर रेलवे स्टेशन स्थित सिग्नल के पास युवक का शव बरामद किया गया. ट्रेन से गिरने के बाद युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था. मृतक की पहचान अरवल जिला के परासी थाना क्षेत्र के रामपुर वैना गांव निवासी 18 वर्षीय अभिषेक कुमार के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें- दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश में युवक की मौत, पोठही स्टेशन पर हुआ हादसा

ट्रेन से गिरकर हुई दर्दनाक मौत: दरअसल, अभिषेक दिल्ली से पहली बार कमा कर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (Sampoorna Kranti Express) से लौट रहा था. जिसका कोईलवर रेलवे स्टेशन स्थित सिग्नल के पास ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई. हादसे को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी मची रही. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल आरा में काराया गया.


दोस्त के साथ आने के दौरान हुआ हादसा: इधर, मृतक के चाचा संजीव कुमार ने बताया कि अभिषेक बीते वर्ष 16 दिसंबर को अपने गांव से दिल्ली एक कार कंपनी में जॉब करने के लिए गया था. जॉब लग गई थी और वहीं पर काम कर रहा था. मंगलवार को वह संपूर्ण क्रांति ट्रेन से अपने दोस्त सौरभ कुमार के साथ वापस पटना लौट रहा था कि उसी दौरान कोईलवर स्टेशन स्थित सिग्नल के पास वह ट्रेन से गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

"अभिषेक दिल्ली एक कार कंपनी में जॉब करने के लिए गया था. जॉब लग गई थी और वहीं पर काम कर रहा था. मंगलवार को वह अपने दोस्त सौरभ कुमार के साथ वापस पटना लौट रहा था कि उसी दौरान वह ट्रेन से गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई." :- संजीव कुमार, मृतक के चाचा

युवक के साथ ट्रेन में मौजूद उसके दोस्त सौरव कुमार ने मृतक के स्वजन को घटना की जानकारी दी तो घर पर चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन आरा पहुंचे और शव को दाह-संस्कार के लिए वापस गांव ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.