ETV Bharat / state

नदी में डूब रहा था बच्चा, बचाने गया युवक भी सोन नदी में डूबा, दोनों की मौत - भोजपुर लेटेस्ट न्यूज

सोन नदी में डूब रहे बच्चे को बचाने के लिए एक युवक ने पानी में छलांग लगा दी. जिसमें युवक और बच्चे की डूबने से मौत (Youth And Child Died By Drowning) हो गई. इस घटना के बाद मृतक के भाई ने बालू माफियाओं पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बालू के अवैध खनन के कारण इन दोनों की जान गयी है. उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर..

Youth and child died by drowning
बच्चे की डूबने से मौत
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 2:22 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में चैती छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया. घटना संदेश थाना क्षेत्र के सारीपुर गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप का है. यहां सोन नदी (Son River In Bhojpur) में डूबने स्कूली छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई. स्कूली छात्र को बचाने में दूसरे युवक की जान चली गयी (Child Youth Died Due To Drowning). हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. वहीं छठ का माहौल गमगीन हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

यह भी पढ़ें - सारण में दर्दनाक हादसा, पोखर में डूबने से 3 बच्चों की मौत

मृतकों की हुई पहचान: मृतकों की पहचान संदेश थाना क्षेत्र के बचरी गांव निवासी संतोष साह का 10 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार और चांदी थाना के जलपुरा गांव निवासी जगदीश राम का 23 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप हुई है. रोहित दूसरी क्लास का छात्र था, जबकि धीरज प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. इलाज के लिये पटना ले जाने के दौरान धीरज की मौत हो गयी. दोनों के घर में चैती छठ का व्रत हो रहा था और उसी को लेकर सारीपुर सोन नदी घाट गये थे.

इधर, दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया. रोहित के चाचा अनिल कुमार ने बताया कि उनके घर छठ का व्रत हुआ था. इसको लेकर शुक्रवार की सुबह सभी उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने सारीपुर स्थित सूर्य मंदिर के पास सोन नदी घाट पर गए थे. इस दौरान रोहित अन्य बच्चों के साथ सोन में नहाने लगा. लेकिन पानी काफी गहरा होने के कारण वह डूबने लगा. उसे देख धीरज कुमार ने बचाने को लेकर सोन नदी में छलांग लगा. लेकिन दोनों डूब गये. इससे घाट पर अफरातफरी मच गयी.

इस घटना के बाद स्थानीय गोताखोर पहुंचे और दोनों को अथक प्रयास के बाद बाहर निकाला गया. तबतक स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी. उसके बाद दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. वहां डाक्टर ने रोहित कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं धीरज कुमार को गंभीर हाल में पटना रेफर कर दिया गया था. हालांकि पटना पहुंचने से पहले ही उसने भी दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें - जहानाबाद सदर अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, बोले डॉक्टर- पहले ही जा चुकी थी जान

अवैध खनन के कारण गयी जान: धीरज के भाई प्रेमचंद्र दास ने कहा कि बालू माफियाओं के अवैध खनन के कारण धीरज और रोहित की जान गयी है. बताया कि माफियाओं द्वारा अवैध बालू खनन के लिये जगह-जगह गहरे गड्ढे खोद दिये गये हैं. इससे सारीपुर सोन नदी घाट की स्थिति काफी खराब हो गई है. अब तो हालत ऐसी हो गयी है कि उस घाट पर ना दाह संस्कार हो सकता है और नहीं पूजा पाठ. उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है. कहा कि अगर रोक नहीं लगी, तो लोगों की जान इसी तरह जाती रहेगी.

यह भी पढ़ें - सारण से परीक्षा देने तमिलनाडु गया था युवक, समुद्र में नहाने के दौरान डूबने से हुई मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में चैती छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया. घटना संदेश थाना क्षेत्र के सारीपुर गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप का है. यहां सोन नदी (Son River In Bhojpur) में डूबने स्कूली छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई. स्कूली छात्र को बचाने में दूसरे युवक की जान चली गयी (Child Youth Died Due To Drowning). हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. वहीं छठ का माहौल गमगीन हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

यह भी पढ़ें - सारण में दर्दनाक हादसा, पोखर में डूबने से 3 बच्चों की मौत

मृतकों की हुई पहचान: मृतकों की पहचान संदेश थाना क्षेत्र के बचरी गांव निवासी संतोष साह का 10 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार और चांदी थाना के जलपुरा गांव निवासी जगदीश राम का 23 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप हुई है. रोहित दूसरी क्लास का छात्र था, जबकि धीरज प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. इलाज के लिये पटना ले जाने के दौरान धीरज की मौत हो गयी. दोनों के घर में चैती छठ का व्रत हो रहा था और उसी को लेकर सारीपुर सोन नदी घाट गये थे.

इधर, दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया. रोहित के चाचा अनिल कुमार ने बताया कि उनके घर छठ का व्रत हुआ था. इसको लेकर शुक्रवार की सुबह सभी उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने सारीपुर स्थित सूर्य मंदिर के पास सोन नदी घाट पर गए थे. इस दौरान रोहित अन्य बच्चों के साथ सोन में नहाने लगा. लेकिन पानी काफी गहरा होने के कारण वह डूबने लगा. उसे देख धीरज कुमार ने बचाने को लेकर सोन नदी में छलांग लगा. लेकिन दोनों डूब गये. इससे घाट पर अफरातफरी मच गयी.

इस घटना के बाद स्थानीय गोताखोर पहुंचे और दोनों को अथक प्रयास के बाद बाहर निकाला गया. तबतक स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी. उसके बाद दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. वहां डाक्टर ने रोहित कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं धीरज कुमार को गंभीर हाल में पटना रेफर कर दिया गया था. हालांकि पटना पहुंचने से पहले ही उसने भी दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें - जहानाबाद सदर अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, बोले डॉक्टर- पहले ही जा चुकी थी जान

अवैध खनन के कारण गयी जान: धीरज के भाई प्रेमचंद्र दास ने कहा कि बालू माफियाओं के अवैध खनन के कारण धीरज और रोहित की जान गयी है. बताया कि माफियाओं द्वारा अवैध बालू खनन के लिये जगह-जगह गहरे गड्ढे खोद दिये गये हैं. इससे सारीपुर सोन नदी घाट की स्थिति काफी खराब हो गई है. अब तो हालत ऐसी हो गयी है कि उस घाट पर ना दाह संस्कार हो सकता है और नहीं पूजा पाठ. उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है. कहा कि अगर रोक नहीं लगी, तो लोगों की जान इसी तरह जाती रहेगी.

यह भी पढ़ें - सारण से परीक्षा देने तमिलनाडु गया था युवक, समुद्र में नहाने के दौरान डूबने से हुई मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.