भोजपुर: बिहार सरकार भले ही पुलिस थाने को हाईटेक बनाने का दावा करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. भोजपुर जिले के महिला थाने के पास एक तालाब है. जिसके चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इसके चलते पुलिसकर्मियों को डेंगू का डर सता रहा है.
गंदगी का लगा अंबार
बता दें कि बिहार में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं भोजपुर जिले में भी डेंगू ने अपना पैर पसार दिया है. जिले में लगातार डेंगू मरीज की संख्या बढ़ रही है. महिला थाना के पास सालों पुराना एक तालाब है. जिसमें स्थानीय लोग अपने घरों के नाली का पानी और कचरा फेंकते हैं. जिसकी वजह से उसके चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. ऐसे में पुलिसकर्मियों को डेंगू का डर सता रहा है.
डेंगू का बढ़ रहा खतरा
भोजपुर का महिला थाना कई सालों से इस पुराने भवन में चलता आ रहा है. महिला थाना में रहने वाले पुलिसकर्मियों ने कहा कि हमे यहां रहने में बहुत परेशानी होती है. यहां तालाब से लगातार बदबू आती रहती है. साथ ही कहा कि गंदे तालाब की वजह से मच्छर पनप रहे हैं, जिससे डेंगू होने का खतरा बढ़ रहा है. एसपी सुशील कुमार ने बताया कि नया महिला थाना बनाने की राशि स्वीकृत हो गई है. जल्द ही एक नया महिला थाना बनकर तैयार हो जाएगा.