भोजपुर: जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र में बीते बुधवार की देर रात से लापता राष्ट्रीय जनता दल के युवा नेता रवि यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं इस घटना के 24 घंटे ही बीते थे कि मृतक की पत्नी प्रियांशु ने एक बच्ची को जन्म दिया है. बता दें कि भेडरी गांव निवासी हरिद्वार सिंह के पुत्र और युवा नेता रवि यादव की अज्ञात अपराधियों ने चार गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी थी. गुरुवार की सुबह युवा नेता के शव को बरामद किया गया था.
बता दें कि, मृतक मां-बाप का इकलौता पुत्र था. मार्च 2020 में दुलऔर गांव निवासी कृष्णा यादव की बेटी प्रियांशु से उनकी शादी हुई थी. मृतक की पत्नी गर्भवती थी, उन्हें बच्चा होने वाला था. एक तरफ मृतक की अंतिम यात्रा निकलने वाली थी तो दूसरी तरफ उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी. जिसके बाद पत्नी प्रियांशु को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां उनकी पत्नी ने शुक्रवार को अहले सुबह एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची के जन्म के बाद भी घर के इकलौते चिराग के जाने का गम खुशी में तब्दील नहीं हो सकी.
'मेरे पति की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. बल्कि वो एक सामाजिक इंसान थे और हर समय समाज के लोगों के बीच रहते थे. वह आसपास के लोगों में काफी लोकप्रिय भी थे. सरकार से मांग है कि उनके पति के हत्यारे को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और उसे फांसी की सजा दिलवाए.' -प्रियांशु, मृतक की पत्नी.
सरकार से मदद की मांग
वहीं मृतक के ससुर कृष्णा यादव ने कहा की है कि उनकी बेटी और मृतक की पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया है. लेकिन बच्ची का जन्म होने से पहले ही पिता का साया बच्ची से छीन गया. जिसके बाद अब बच्ची के भरण पोषण करने का संकट उनकी बेटी पर आ गया है. इसलिए सरकार उनकी बेटी को एक सरकारी नौकरी दे. ताकि वो आत्मनिर्भर बन सके और अपनी बच्ची की परवरिश कर सके.
पुलिस के बयान पर परिजनों में आक्रोश
बता दें कि, राजद नेता हत्याकांड में भोजपुर एसपी हरकिशोर रॉय ने पुलिस मीडिया ग्रुप में लिखा था कि राजद नेता एक आपराधिक छवि के व्यक्ति थे. कोई उनका सगा सम्बंधी ही फोन कर उन्हें बुलाया और उनकी हत्या करायी है. इस बयान के बाद मृतक के परिजनों में आक्रोश है. परिजनों ने कहा है कि पुलिस युवा नेता की हत्या केस को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. मृतक के राजद का कार्यकर्ता और नेता होने के कारण पुलिस ऐसा कर रही है. वहीं एसपी हरिकिशोर रॉय ने फोन पर जानकारी देते हुए बताए कि मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. एसपी ने बताए कि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.