भोजपुर : बिहार के भोजपुर में वार्ड सदस्य की करंट लगने से मौत हो (Ward Member Died In Bhojpur) गयी है. उतरदाहा पंचायत के वार्ड सदस्य मुक्ति कुमार सिंह की करंट की चपेट में (Ward Member Mukti Kumar Singh) आने से मौत हुई .पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है. वहीं इलाके के लोग शोक में डूबे हुई हैं.
ये भी पढ़ें - बेतिया में बिजली के करंट ने ली 3 जानें, मां-बेटा और दादा की झुलसकर मौत
हाई टेंशन तार की चपेट में आने से हुआ हादसा : परिजनों ने बताया कि मुक्ति सिंह किसी काम से घर से बाहर निकले थे. पैदल ही जा रहे थे. रास्ते में हाई टेंशन तार टूट कर गिरा था, जिसको वो देख नहीं सके और उसके स्पर्श में आ गए. जिसकी वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी जैसे गांव के लोगों को लगी मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. जिसके बाद तियर थाना को इसकी जानकारी दी गई.
पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम : मौके पर तियर थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए कानूनी प्रक्रिया पूरी की और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल ले गई. जहां काफी संख्या में उतरदाहा पंचायत के लोग भी पहुंचे थे. समर्थकों ने बताया कि मृत वार्ड सदस्य मुक्ति कुमार सिंह एक सामाजिक इंसान थे और क्षेत्र की समस्या को लेकर काफी आगे रहते थे. बहरहाल वार्ड सदस्य की मौत के बाद घर में मातम पसरा है. मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.