भोजपुर: बिहार के आरा में 2 लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. घटना अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव की है. दोनों घायलों को इलाज के लिए आरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. गोलीबारी की घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना है. नूरपुर गांव के लक्ष्मण साव के 30 वर्षीय पुत्र कुंदन ठाकुर और 22 वर्षीय राहुल कुमार को गोली लगी है.
ये भी पढ़ें- Siwan Crime : लूट का विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसाई को सीने में घोंपा चाकू, किराना व्यवसाई को मारी गोली
दो युवकों को पेट में लगी गोली: इस वारदात के बारे में जख्मी युवक राहुल कुमार ने बताया कि गांव के कुछ लोग कई साल से शराब बिक्री करते आ रहे हैं. शराब बिक्री को लेकर के अजीमाबाद थाना को भी कई बार सूचना दिया गया है. लेकिन, पुलिस की मिलीभगत से शराब का कारोबार होता है. पुलिस इस मसले पर कोई कार्रवाई नहीं करती है. आज थक हारकर हम और मेरे साथी कुंदन ठाकुर, शराब बिक्री का विरोध करने गए. जहां पर दबंगों ने पहले लाठी-डंडों से पीटकर के जख्मी कर दिया और उसके बाद ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे. जिसमें राहुल कुमार को पेट में एक गोली लगी. जबकि उसके साथ ही कुंदन ठाकुर को पैर में और पेट में दो गोली लगी.
''कुछ लोग लंब समय से इलाके में शराब की खरीद बिक्री करते हैं. इस बारे में हमारे द्वारा थाने में भी सूचना दी गई है. लेकिन पुलिस से मिलीभगत के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई. जब हम शराब बेचने का विरोध करने गए तो मुझे और मेरे दोस्त को गोली मार दी''- राहुल कुमार, जख्मी युवक
शराब बेचने का विरोध करने पर की फायरिंग: गोलीबारी की इस घटना के बाद परिजनों के द्वारा दोनों जख्मीयों को तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने दोनों को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन परिजनों के द्वारा आरा के ही निजी क्लीनिक सर्जन विकास सिंह के यहां इलाज कराया जा रहा है. इसी दौरान अजीमाबाद थाना की थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी आरा सदर अस्पताल पहुंचीं. इस मामले में जब उनसे पूछा गया तो कैमरे पर कुछ भी खुलकर बोलने से इंकार कर दिया. हालांकि गोलीबारी में दो लोगों को गोली लगने की बात स्वीकार करते हुए बोली कि तहक़ीक़ात की जा रही है.