ETV Bharat / state

आरा में शादी समारोह से लौट रहे थे तीन दोस्त, बेकाबू स्कॉर्पियो ने कुचला, दो की मौत - आरा बक्सर एनएच 922 पर सड़क हादसा

Road Accident In Arrah: आरा में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो दोस्तों की जान चली गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि तीन दोस्त बाइक पर सवार कर शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी एक अनियंत्रित स्कॉर्पियों ने टक्कर मार दी.

आरा में भीषण सड़क हादसा
आरा में भीषण सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2023, 12:24 PM IST

आरा: बिहार के आरा में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर से देखने को मिला है. जहां शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्तों को बेलगाम स्कॉर्पियो ने रौंद डाला. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी बुरी तरह से घायल हो गया है.

आरा में सड़क हादसा: घायल को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव के समीप आरा-बक्सर एनएच 922 पर हुई है. इधर घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर घटनास्थल से फरार हो गया. मृतकों में बक्सर जिला के डुमरांव थाना क्षेत्र के बनहैजी डेरा गांव निवासी मंटू चौधरी का 16 वर्षीय बेटा आलोक कुमार और मदन चौधरी का 16 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार है. जबकि तीसरा घायल बनहैजी डेरा गांव निवासी सरल चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र अर्जुन चौधरी बताया जा रहा है.

परिजनों का बयान: मृतक आलोक के बड़े पापा अशोक चौधरी ने बताया कि आलोक अपने दो दोस्तों के साथ गांव में आई बारात में शामिल होने के लिए गया हुआ था. इसी बीच तीन लोग बाइक पर सवार होकर सुबह अपने ननीहाल जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपुर गांव जा रहे थे. तभी बेलौटी गांव के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी.

"इस दुर्घटना में मेरा पुत्र आलोक कुमार और उसका एक दोस्त बिट्टू कुमार घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा था तभी दोनों की मौत हो गई, जबकि गांव का ही अर्जुन जख्मी हो गया है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है."- अशोक चौधरी, परिजन

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस: इधर इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव का आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

पढ़ें: शादी से लौट रही थी बैंड बाजा पार्टी, हुई हादसे का शिकार, 4 की मौत

आरा: बिहार के आरा में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर से देखने को मिला है. जहां शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्तों को बेलगाम स्कॉर्पियो ने रौंद डाला. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी बुरी तरह से घायल हो गया है.

आरा में सड़क हादसा: घायल को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव के समीप आरा-बक्सर एनएच 922 पर हुई है. इधर घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर घटनास्थल से फरार हो गया. मृतकों में बक्सर जिला के डुमरांव थाना क्षेत्र के बनहैजी डेरा गांव निवासी मंटू चौधरी का 16 वर्षीय बेटा आलोक कुमार और मदन चौधरी का 16 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार है. जबकि तीसरा घायल बनहैजी डेरा गांव निवासी सरल चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र अर्जुन चौधरी बताया जा रहा है.

परिजनों का बयान: मृतक आलोक के बड़े पापा अशोक चौधरी ने बताया कि आलोक अपने दो दोस्तों के साथ गांव में आई बारात में शामिल होने के लिए गया हुआ था. इसी बीच तीन लोग बाइक पर सवार होकर सुबह अपने ननीहाल जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपुर गांव जा रहे थे. तभी बेलौटी गांव के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी.

"इस दुर्घटना में मेरा पुत्र आलोक कुमार और उसका एक दोस्त बिट्टू कुमार घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा था तभी दोनों की मौत हो गई, जबकि गांव का ही अर्जुन जख्मी हो गया है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है."- अशोक चौधरी, परिजन

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस: इधर इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव का आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

पढ़ें: शादी से लौट रही थी बैंड बाजा पार्टी, हुई हादसे का शिकार, 4 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.