भोजपुरः भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष और बेंगलुरु सांसद तेजस्वी सूर्या इन दिनों बिहार दौरे पर हैं. यहां वह विपक्ष पर जमकर हमला बोल रहे हैं. भोजपुर में उन्होंने कहा कि आरजेडी के शासन काल की तुलना में एनडीए की सरकार ने डेढ़ गुना ज्यादा रोजगार दी है.
'अपनी प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं बिहार के युवा'
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि पूरे भारत में सबसे ज्यादा युवा बिहार में हैं. यहां के युवा अपनी प्रतिभा और महत्वाकांक्षा के लिए जाने जाते हैं. इस चुनाव में युवाओं ने एनडीए की सरकार बनाने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि 15 साल के जंगलराज में बिहार काफी पिछड़ गया था. लेकिन एनडीए के 15 साल के शासन काल में विकास की राह पर चल रहा है. खास कर 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से यहां तेजी से विकास हो रहा है.
गिनाई सरकार की उपलब्धियां
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि बिहार एनडीए की सरकार के कार्यकाल में एक आईआईएम, दो एम्स और कई सेंट्रल यूनिवर्सिटी खुली है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के 15 साल के कुशासन के बाद भी यहां मुलभूत सुविधाओं की कमी थी. लेकिन एनडीए की सरकार बनने के बाद विकास का काम किया गया और आज बिहार के सभी गांवों तक बिजली पहुंच गई है. अब यहां लालटेन युग समाप्त हो चुका है. एलईडी का जमाना आ गया है.
'बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार'
भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में भी गरीबों को मुफ्त में गैस सिलेंडर और सुखा राशन उपलब्ध कराया गया. इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार लगातार तत्पर थी. उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बिहार को विकास की राह पर आगे बढ़ाएगी.