भोजपुर: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव श्रीनगर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए भोजपुर के सीआरपीएफ जवान रमेश रंजन के पैतृक गांव पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं, शहीद के शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया.
तेजस्वी के साथ आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी और तमाम कार्यकर्ता शहीद के परिवार से मिलने पहुंचे. वहीं, तेजस्वी ने शोकाकुल परिवार को हर तरह की मदद करने का भरोसा दिया. तेजस्वी यादव ने काफी देर तक शहीद के पिता बात की.
इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि शहीद रमेश रंजन ने देश के लिए एक बड़ी कुर्बानी देने का काम किया है. उनको श्रद्धांजलि देने और उनके शोकाकुल परिजनों के दुख में शामिल होने उनके पैतृक गांव आए हुए हैं.
'पूरी की जाएगी शहीद के परिजनों की मांग'
तेजस्वी ने कहा कि कम उम्र में उन्होंने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी. बिहार सरकार के तरफ से जो उचित सम्मान मिलना चाहिए था, वो इन्हें अभी तो नहीं मिला.सरकार का कोई भी नुमाइंदा उनके परिवार से मिलने नहीं आया, ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.
तेजस्वी ने आगे कहा कि परिजनों ने मांग की है कि शहीद के नाम पर एक गेट का निर्माण, एक स्टेडियम का निर्माण और सड़क बने. इस मांग को हम सब विधानसभा में सरकार के समक्ष रखेंगे. अगर सरकार से कुछ नहीं हो पाएगा, तो राजद खुद इन सारी चीजों के निर्माण के लिए काम करेगी.