भोजपुर: बिहार के भोजपुर में हर्ष फायरिंग में एक किशोर की मौत (Harsh firing in Bhojpur) हो गई. चांदी थाना अंतर्गत भदवर गांव में तिलक समारोह चल रहा था. इसी समारोह में नाच गान का भी प्रोगाम रखा गया था. बताया जाता है कि जिस समय बार-बालाओं के द्वारा कार्यक्रम हो रहा था. उसी समय ग्रामीण करिया यादव ने नशे की धूत में गोली चला दिया. गोली आकर सीधे किशोर को लग गई. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढे़ं- Bhagalpur Crime: अपराधियों ने युवक को गोलियों से किया छलनी, नई नवेली दुल्हन की उजड़ गई मांग
गोली लगने से किशोर की मौत: चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव में तिलक समारोह में बार-बालाओं के नाच का प्रोग्राम हो रहा था. तभी एक नशे में धूत ग्रामीण ने कट्टा निकालकर गोली चला दिया. उसी कार्यक्रम को देखने आए सीआरपीएफ जवान के बेटे की गोली लगने से मौत हो गई. गोलीबारी के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
गर्दन में लगी थी गोली: इधर मृतक के चचेरे भाई दिपक कुमार ने बताया कि 'गांव में आयोजित तिलक समारोह में नाच देख रहा था. इसी दौरान नाच देखते समय एक ग्रामीण जो पूरी तरह से नशे में धुत था. उसने गोली चला दी. गोली सीधे आकर मेरे भाई आर्यन के गर्दन में लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई'. जबकि मृतक का बड़ा भाई अभय ने बताया कि कल गांव के गुड्डू नामक युवक का तिलक समारोह था. वहीं खाना खाने के बाद हम वापस आ गये. जबकि वह नाच प्रोग्राम देखने चला गया. उसी समय हमारे भाई के गर्दन में गोली लगने से मौत हो गई.
बदमाश की शिनाख्त जारी: चांदी थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि शादी समारोह में आयोजित नाच प्रोग्राम के दौरान विवाद में गोली चलने से 17 वर्षीय आर्यन की मौत हुई है. इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है. मृतक के परिजनों ने मामला दर्ज नहीं कराया है. इस घटना की छानबीन के साथ ही हत्या में शामिल बदमाश की शिनाख्त में जुटी हुई है.