भोजपुर: जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव में रिटायर सिपाही की डूबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पहरपुर निवासी संतोष कुमार श्रीवास्तव सोमवार देर शाम शौच करने के लिए घर से निकले थे लेकिन सुबह तक घर नहीं पहुंचे. जिसके बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की.
डूबने से मौत
परिजनों ने जब संतोष कुमार श्रीवास्तव को ढूढना शुरू किया तो उन्हें पता चला कि तब ही गांव के लोगों ने गांव के बाहर आहार में एक शव को देखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को आहार से बाहर निकाला और आरा सदर अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम कराया.
यह भी पढ़ें- जमुई: प्रेम प्रसंग में प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
गांव में मातम
मृतक संतोष कुमार श्रीवास्तव अरुणाचल प्रदेश में सिपाही थे और कुछ साल पहले वीआरएस लेकर घर आये थे. शौच करने गए सिपाही की आहार में डूबने से मौत हो गई है. रिटायर सिपाही की मौत से गांव में सन्नाटा में पसरा है.