ETV Bharat / state

आरा मेयर चुनाव: राजनीतिक दिग्गजों के रिश्तेदार हारे, तेज प्रताप के करीबी को मिली करारी शिकस्त

आरा नगर निगम चुनाव (Arrah Municipal Corporation Elections) के रिजल्ट जारी होने के बाद कई राजनीतिक दिग्गज के रिश्तेदारों को हार का सामना करना पड़ा. तेज प्रताप की करीबी से लेकर विधायक की पत्नी का सुपड़ा साफ हो गया. आरा की जनता ने वीआईपी पत्याशियों को सिर से नकार दिया गया है. शह और मत के इस खेल में दिग्गज भी फेल साबित हुए.

आरा नगर निगम मेयर चुनाव
आरा नगर निगम मेयर चुनाव
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 8:27 PM IST

भोजपुर: आरा नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण के नतीजे घोषित किए गए. इस बार कई दिग्गजों के रिश्तेदारों को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. आरा नगर निगम के मेयर पद पर इंदु देवी (Arrah Nagar Nigam Mayor Indu Devi) ने जीत हासिल की. इंदु देवी को 41875 वोट मिला. उनकीं निकटम प्रतिद्वंद्वी आरजू खातून को 22271 मत प्राप्त हुए. जबकि डिप्टी मेयर के रूप में पूनम देवी को जीत मिली. इनको 40869 मत मिला. पूनम देवी को अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी शलमा बेगम से 24207 ज्यादा वोट मिले.

यह भी पढ़ें: बेतिया में गरिमा देवी सिकारिया की जीत, बिहार में सबसे ज्यादा मत से महिला मेयर बनने का बनाया रिकॉर्ड

कई राजनीतिक दिग्गजों के करीबी हार गए चुनाव: आरा नगर निगम चुनाव (Arrah Municipal Corporation Election) में कई राजनीतिक दिग्गजों के करीब अपना भाग्य आजमा रहे थे. जिनमें से कई को मुंह की खानी पड़ी है. एमएलसी के भाई की पत्नी से लेकर विधायक की पत्नी के साथ-साथ पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप के मित्र की पत्नी को भी आरा नगर निगम चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. राजनीतिक दिग्गजों के करीबी चुनाव में कोई कमाल नहीं दिखा सके. आम जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है.

जदयू MLC के भाई की पत्नी को मिले सिर्फ 1820 मत: आरा-बक्सर जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह (JDU MLC Radha Charan Shah) के छोटे भाई की पत्नी नीलम देवी आरा नगर निगम के मेयर पद से चुनाव लड़ी. लेकिन आरा की जनता ने पूरी तरह से उन्हें नकार दिया. नीलम देवी के पक्ष में जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह ने पूरी ताकत झोंक दी. जदयू MLC ने चुनाव प्रचार के दौरान नीलम देवी के पक्ष में रोड शो से लेकर कई जनसभा की. जीत को लेकर खूब दावे भी किए गए. लेकिन जनता का साथ नहीं मिला. नीलम देवी को सिर्फ 1820 वोट मिला. वह मुकाबले में दूर-दूर तक दिखाई नहीं पड़ीं.

माले विधायक सुदामा प्रसाद की पत्नी को मिली हार: इसी तरह माले विधायक सुदामा प्रसाद की पत्नी शोभा देवी (CPI ML MLA Sudama Prasad) भी आरा नगर निगम से मेयर पद की दावेदार थी. लेकिन उनको भी आरा की जनता ने नकारते हुए साइड कर दिया. शोभा देवी को महज 1863 वोट मिले. शोभा देवी के विधायक पति ने चुनाव प्रचार के दौरान खुलकर ना सही लेकिन अपनी धर्मपत्नी के लिए वह भी मैदान में जोर आजमाइश करते दिखे. बिहार के किसी राजनीतिक पार्टी ने किसी उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार नहीं किया था. जिसके वजह से माले विधायक ने खुलकर अपने पत्नी के लिए कोई जनसभा या प्रचार नहीं किया. लेकिन आम जनता के बीच विधायक के पत्नी का चुनाव लड़ना काफी चर्चा का विषय बना हुआ था.

तेज प्रताप यादव से पहचान को नहीं मिला फायदा: आरा नगर निगम के मेयर पद के एक अन्य वीआईपी दावेदार की बात करें तो बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Environment Minister Tej Pratap Yadav) की बेहद करीबी माने जाने वाली स्वीटी कुमारी भी प्रत्याशी थी. लेकिन स्वीटी कुमारी को तेज प्रताप यादव से पहचान का कोई फायदा नहीं मिला. उन्हें आरा की जनता से सिर्फ 2646 वोट मिले. वैसे स्वीटी कुमारी सभी मेयर प्रत्याशियों के बीच काफी युवा और पढ़ी-लिखी प्रत्याशी मानी जा रही थी. लेकिन वह निगम चुनाव की राजनीति को समझ नहीं पाई और करारी हार का सामना करना पड़ा.

भाजपा समर्पित उम्मीदवारों ने की जीत दर्ज: आरा नगर निगम के मेयर पद पर इंदु देवी और डिप्टी मेयर के रूप में पूनम देवी (Arrah Deputy Mayor Poonam Devi) को जीत मिली है. मेयर और डिप्टी मेयर दोनों ही भाजपा समर्थित प्रत्याशी हैं. दोनो महिला मेयर और डिप्टी मेयर के पति भाजपा नेता हैं. ऐसे में दोनों की जीत से भाजपा पार्टी जरूर खुशी की लहर है.

भोजपुर: आरा नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण के नतीजे घोषित किए गए. इस बार कई दिग्गजों के रिश्तेदारों को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. आरा नगर निगम के मेयर पद पर इंदु देवी (Arrah Nagar Nigam Mayor Indu Devi) ने जीत हासिल की. इंदु देवी को 41875 वोट मिला. उनकीं निकटम प्रतिद्वंद्वी आरजू खातून को 22271 मत प्राप्त हुए. जबकि डिप्टी मेयर के रूप में पूनम देवी को जीत मिली. इनको 40869 मत मिला. पूनम देवी को अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी शलमा बेगम से 24207 ज्यादा वोट मिले.

यह भी पढ़ें: बेतिया में गरिमा देवी सिकारिया की जीत, बिहार में सबसे ज्यादा मत से महिला मेयर बनने का बनाया रिकॉर्ड

कई राजनीतिक दिग्गजों के करीबी हार गए चुनाव: आरा नगर निगम चुनाव (Arrah Municipal Corporation Election) में कई राजनीतिक दिग्गजों के करीब अपना भाग्य आजमा रहे थे. जिनमें से कई को मुंह की खानी पड़ी है. एमएलसी के भाई की पत्नी से लेकर विधायक की पत्नी के साथ-साथ पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप के मित्र की पत्नी को भी आरा नगर निगम चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. राजनीतिक दिग्गजों के करीबी चुनाव में कोई कमाल नहीं दिखा सके. आम जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है.

जदयू MLC के भाई की पत्नी को मिले सिर्फ 1820 मत: आरा-बक्सर जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह (JDU MLC Radha Charan Shah) के छोटे भाई की पत्नी नीलम देवी आरा नगर निगम के मेयर पद से चुनाव लड़ी. लेकिन आरा की जनता ने पूरी तरह से उन्हें नकार दिया. नीलम देवी के पक्ष में जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह ने पूरी ताकत झोंक दी. जदयू MLC ने चुनाव प्रचार के दौरान नीलम देवी के पक्ष में रोड शो से लेकर कई जनसभा की. जीत को लेकर खूब दावे भी किए गए. लेकिन जनता का साथ नहीं मिला. नीलम देवी को सिर्फ 1820 वोट मिला. वह मुकाबले में दूर-दूर तक दिखाई नहीं पड़ीं.

माले विधायक सुदामा प्रसाद की पत्नी को मिली हार: इसी तरह माले विधायक सुदामा प्रसाद की पत्नी शोभा देवी (CPI ML MLA Sudama Prasad) भी आरा नगर निगम से मेयर पद की दावेदार थी. लेकिन उनको भी आरा की जनता ने नकारते हुए साइड कर दिया. शोभा देवी को महज 1863 वोट मिले. शोभा देवी के विधायक पति ने चुनाव प्रचार के दौरान खुलकर ना सही लेकिन अपनी धर्मपत्नी के लिए वह भी मैदान में जोर आजमाइश करते दिखे. बिहार के किसी राजनीतिक पार्टी ने किसी उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार नहीं किया था. जिसके वजह से माले विधायक ने खुलकर अपने पत्नी के लिए कोई जनसभा या प्रचार नहीं किया. लेकिन आम जनता के बीच विधायक के पत्नी का चुनाव लड़ना काफी चर्चा का विषय बना हुआ था.

तेज प्रताप यादव से पहचान को नहीं मिला फायदा: आरा नगर निगम के मेयर पद के एक अन्य वीआईपी दावेदार की बात करें तो बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Environment Minister Tej Pratap Yadav) की बेहद करीबी माने जाने वाली स्वीटी कुमारी भी प्रत्याशी थी. लेकिन स्वीटी कुमारी को तेज प्रताप यादव से पहचान का कोई फायदा नहीं मिला. उन्हें आरा की जनता से सिर्फ 2646 वोट मिले. वैसे स्वीटी कुमारी सभी मेयर प्रत्याशियों के बीच काफी युवा और पढ़ी-लिखी प्रत्याशी मानी जा रही थी. लेकिन वह निगम चुनाव की राजनीति को समझ नहीं पाई और करारी हार का सामना करना पड़ा.

भाजपा समर्पित उम्मीदवारों ने की जीत दर्ज: आरा नगर निगम के मेयर पद पर इंदु देवी और डिप्टी मेयर के रूप में पूनम देवी (Arrah Deputy Mayor Poonam Devi) को जीत मिली है. मेयर और डिप्टी मेयर दोनों ही भाजपा समर्थित प्रत्याशी हैं. दोनो महिला मेयर और डिप्टी मेयर के पति भाजपा नेता हैं. ऐसे में दोनों की जीत से भाजपा पार्टी जरूर खुशी की लहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.