ETV Bharat / state

भोजपुरः जल निकासी और बिजली आपूर्ति को लेकर विरोध प्रदर्शन - भोजपुर

लगातार चार दिनों तक हुई बारिश के कारण नगर के कई मुहल्लों के अलावा अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय से लेकर अस्पताल और पावर सब स्टेशन तक में पानी भर गया है. इससे नगर में बाढ़ जैसी स्थिति बरकरार है.

विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 3:42 AM IST

भोजपुरः जिले में बारिश बंद होने के बावजूद जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं, नगर में बिजली आपूर्ति भी बंद है. इससे नाराज लोग सड़क पर उतर आए, और लोहिया चौक के पास सासाराम स्टेट हाईवे और बिहिया मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोग तत्काल बिजली आपूर्ति और नगर को जल जमाव से मुक्ति दिलाने की मांग कर रहें हैं.

बाढ़ जैसी स्थिति बरकरार

लगातार चार दिनों तक हुई बारिश के कारण नगर के कई मुहल्लों के अलावा अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय से लेकर अस्पताल और पावर सब स्टेशन तक में पानी भर गया है. स्थिति यह है कि बारिश बंद हुए दो दिन बीत जाने के बाद भी इलाके में जमा पानी की निकासी नहीं हो पाई है. इससे नगर में बाढ़ जैसी स्थिति बरकरार है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को पीरो पावर सब स्टेशन में कार्यरत कर्मियों ने स्टेशन परिसर में पानी भरे होने के कारण पानी में घुसकर काम करने से मना कर दिया है. जिससे मंगलवार को करीब 11 बजे से ही बिजली आपूर्ति बंद है.

Bhojpur
विरोध प्रदर्शन करते लोग

क्या है इनका कहना ?

भाजपा नेता मदन स्नेही ने क्षेत्र से पानी की निकासी और बिजली आपूर्ति ठप होने के लिए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की अकर्मण्यता और मनमानी को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा कि स्थानीय अधिकारियों की ओर से बारिश बंद होने के बाद भी पानी की निकासी के लिए कोई ठोस पहल नहीं किया गया. जिसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. लोगों को जल जमाव के साथ अंधेरे में रात बिताने को विवश होना पड़ रहा है.

पेश है रिपोर्ट

ये रहें मौजूद

प्रदर्शन में मदन स्नेही, फारूक खान, गुलाम सरवर, सचिदानंद प्रसाद, शहंशाह खान, कुंदन पटेल, अमित कुमार समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

भोजपुरः जिले में बारिश बंद होने के बावजूद जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं, नगर में बिजली आपूर्ति भी बंद है. इससे नाराज लोग सड़क पर उतर आए, और लोहिया चौक के पास सासाराम स्टेट हाईवे और बिहिया मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोग तत्काल बिजली आपूर्ति और नगर को जल जमाव से मुक्ति दिलाने की मांग कर रहें हैं.

बाढ़ जैसी स्थिति बरकरार

लगातार चार दिनों तक हुई बारिश के कारण नगर के कई मुहल्लों के अलावा अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय से लेकर अस्पताल और पावर सब स्टेशन तक में पानी भर गया है. स्थिति यह है कि बारिश बंद हुए दो दिन बीत जाने के बाद भी इलाके में जमा पानी की निकासी नहीं हो पाई है. इससे नगर में बाढ़ जैसी स्थिति बरकरार है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को पीरो पावर सब स्टेशन में कार्यरत कर्मियों ने स्टेशन परिसर में पानी भरे होने के कारण पानी में घुसकर काम करने से मना कर दिया है. जिससे मंगलवार को करीब 11 बजे से ही बिजली आपूर्ति बंद है.

Bhojpur
विरोध प्रदर्शन करते लोग

क्या है इनका कहना ?

भाजपा नेता मदन स्नेही ने क्षेत्र से पानी की निकासी और बिजली आपूर्ति ठप होने के लिए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की अकर्मण्यता और मनमानी को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा कि स्थानीय अधिकारियों की ओर से बारिश बंद होने के बाद भी पानी की निकासी के लिए कोई ठोस पहल नहीं किया गया. जिसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. लोगों को जल जमाव के साथ अंधेरे में रात बिताने को विवश होना पड़ रहा है.

पेश है रिपोर्ट

ये रहें मौजूद

प्रदर्शन में मदन स्नेही, फारूक खान, गुलाम सरवर, सचिदानंद प्रसाद, शहंशाह खान, कुंदन पटेल, अमित कुमार समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

Intro:वर्षा बंद होने के दो दिन बीत जाने के बावजूद भोजपुर जिला अंतर्गत पीरो नगर के मुहल्लों और प्रमुख इलाकों में पानी भरा होने और पीरो पावर सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति बंद किये जाने से आक्रोशित लोग मंगलवार की देर शाम करीब आठ बजे सड़क पर उतर आये और लोहिया चौक के समीप आरा सासाराम स्टेट हाइवे और पीरो बिहिया पथ को जाम कर आवागमन ठप कर दिया. सड़क जाम में शामिल लोग पीरो में अब तक बरकरार बाढ़ जैसी स्थिति के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेवार ठहराते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे थे. लगातार चार दिनों तक हुई बारिश के कारण नगर के कई मुहल्लों के अलावा अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय से लेकर अस्पताल और पावर सब स्टेशन तक में पानी भर गया है. स्थिति यह है कि बारिश बंद हुए दो दिन बीत जाने के बाद भी इलाके में जमा पानी की निकासी नहीं होने के कारण नगर में बाढ़ जैसी स्थिति बरकरार है.Body:जानकारी के अनुसार मंगलवार को पीरो पावर सब स्टेशन में कार्यरत कर्मियों ने स्टेशन परिसर में पानी भरे होने के कारण पानी में घुसकर काम करने से मना कर दिया है जिससे मंगलवार को करीब 11 बजे से ही विद्युत आपूर्ति भी बंद है. सड़क पर उतरे मदन स्नेही, फारूक खान, गुलाम सरवर, सचिदानंद प्रसाद, शहंशाह खान, कुंदन पटेल, अमित कुमार समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने नगर क्षेत्र से पानी की निकासी नहीं होने और विद्युत आपूर्ति ठप होने के लिए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की अकर्मण्यता और मनमानी को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि स्थानीय अधिकारियों द्वारा बारिश बंद होने के बाद से नगर में जमा पानी की निकासी के लिए कोई ठोस पहल नहीं किये जाने के कारण ही ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है और लोगों को जल जमाव के साथ अंधेरे में रात बिताने को विवश होना पड़ रहा है. Conclusion:सड़क जाम कर रहे लोग तत्काल विद्युत आपूर्ति शुरू कराने और जल्द से जल्द नगर को जल जमाव से मुक्ति दिलाने की मांग पर अड़े हुए थे। समाचार लिखे जाने तक कोई स्थानीय अधिकारी जाम स्थल पर नहीं पहुंचा है और आक्रोशित लोग सड़क पर जमे हुए हैं. अभी -अभी जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रशासन के आश्वासन पर जाम हटाया गया.

बाइट :- भाजपा नेता मदन स्नेही
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.