भोजपुर: कोरोना वायरस संक्रमण लगातार अपना पांव पसार रहा है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग ही संक्रमण से बचाव का एक मात्र रास्ता है. इसको लेकर सरकार ने 3 मई तक लॉक डाउन लागू किया है. ऐसे में कोइलवर प्रखण्ड के गीधा में लॉक डाउन के दौरान मुस्तैदी से ड्यूटी का निर्वहन कर रहे थाना प्रभारी ब्रजेश सिंह सहित उनके पुलिस कर्मियों को फूल माला पहनाकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील
इस दौरान सभी ने पुलिस कर्मियों के कार्यों की सराहना की. थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कोरोना को लेकर सरकार द्वारा दिये गए दिशा निर्देश का पालन करने के लिए कहा. साथ ही लोगों से लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की.
पुष्प माला पहनाकर किया सम्मानित
मौके पर नेता महेश पासवान, पैक्स अध्यक्ष कमेन्द्र सिंह, बीजेपी नेता कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, विवेक तिवारी, आशीष श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोगों ने प्रभारी को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया.