ETV Bharat / state

Bhojpur Accident News: तिलक समारोह से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, 1 घायल - भोजपुर सड़क हादसा

भोजपुर में आरा-सहार मुख्य मार्ग पर के गड़हनी थाना क्षेत्र के धोबहा-खरैचा गांव के पास रात तेज रफ्तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया है.

भोजपुर
भोजपुर
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 3:53 PM IST

भोजपुर: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला आरा-सहार मुख्य मार्ग पर भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र के धोबहा-खरैचा गांव के पास का है. जहां शुक्रवार की रात तेज रफ्तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया है.

ये भी पढ़े- अरवलः NH-139 पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार 3 युवकों की मौत

सड़क हादसे में हुई मौत
जानकारी के अनुसार चरपोखरी थाना क्षेत्र के बलिहारी गांव निवासी रंगलाल सिंह का 24 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश नारायण अपने बहन के घर पवना थाने के रुदलपुर गांव तिलक समारोह में सामिल होने गया था. देर रात घर से बेटे की तबीयत खराब होने की सूचना मिली. रात करीब 2 बजे अपने बहनोई रुदलपुर निवासी जीतन कुमार के साथ वह अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से भीषण सड़क हादसा हो गया. काफी देर बाद जब घायल जीतन द्वारा फोन से अपने परिजनों को सूचना दी. हालांकि, तब तक जय प्रकाश की मौत हो चुकी थी.

जांच मे जुटी पुलिस
उधर, मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को इलाज के अगिआंव पीएचसी में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. अगिआंव के विधायक मनोज मंजिल सहित, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि हरेराम सत्यार्थी सहित अन्य सामाजिक लोग सदर अस्पताल पहुंचे हैं. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

भोजपुर: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला आरा-सहार मुख्य मार्ग पर भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र के धोबहा-खरैचा गांव के पास का है. जहां शुक्रवार की रात तेज रफ्तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया है.

ये भी पढ़े- अरवलः NH-139 पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार 3 युवकों की मौत

सड़क हादसे में हुई मौत
जानकारी के अनुसार चरपोखरी थाना क्षेत्र के बलिहारी गांव निवासी रंगलाल सिंह का 24 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश नारायण अपने बहन के घर पवना थाने के रुदलपुर गांव तिलक समारोह में सामिल होने गया था. देर रात घर से बेटे की तबीयत खराब होने की सूचना मिली. रात करीब 2 बजे अपने बहनोई रुदलपुर निवासी जीतन कुमार के साथ वह अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से भीषण सड़क हादसा हो गया. काफी देर बाद जब घायल जीतन द्वारा फोन से अपने परिजनों को सूचना दी. हालांकि, तब तक जय प्रकाश की मौत हो चुकी थी.

जांच मे जुटी पुलिस
उधर, मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को इलाज के अगिआंव पीएचसी में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. अगिआंव के विधायक मनोज मंजिल सहित, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि हरेराम सत्यार्थी सहित अन्य सामाजिक लोग सदर अस्पताल पहुंचे हैं. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.