ETV Bharat / state

भोजपुर: बसंत पंचमी के अवसर एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन - Bhojpur sports news

भोजपुर के बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के एकवना पंचायत स्थित स्टैंडर्ड क्लब द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर एक दिवसीय वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

volleyball tournament in Bhojpur
volleyball tournament in Bhojpur
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 7:58 PM IST

भोजपुर (बड़हरा): जिले के बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के एकवना पंचायत स्थित स्टैंडर्ड क्लब द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बड़हरा थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार और जन स्वाभिमान फाउन्डेशन के अध्यक्ष कुमार अजय सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

यह भी पढ़ें:- बिहार पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल, जानें किन-किन केस में लगे 'दाग'

मैच सुबह के 11:30 बजे से शुरू होकर 3 बजे शाम तक क्रीड़ा मैदान एकवना में चला. जिसमें जिले के नामी-गिरामी 8 टीमों ने भाग लिया. जोरदार मुकाबले में टीमों ने अपनी अपनी काबिलियत दिखायी. भाग लेने वाले टीमों में जैन कॉलेज आरा, वॉलीबॉल क्लब लौहर, पीपरपाती, हेमंतपुर, फीजीकल एकेडमी आरा, शोभी डुमरा,खरौनी और वॉलीबॉल टीम सरना ने भाग लिया.

फिजिकल एकेडमी आरा की टीम हुई विजयी
वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाईनल मैच पिपरपाती और फिजिकल एकेडमी क्लब आरा के बीच खेला गया. जिस फाईनल का उद्घाटन बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूर्यभान सिंह ने किया. वहीं उन्होंने पारितोषक वितरण भी किया. जिसमें फिजिकल एकेडमी आरा की टीम विजयी हुई. मैन ऑफ द मैच पप्पू कुमार को दिया गया. वहीं मैन ऑफ द सीरीज विशाल कुमार को दिया गया. गणमान्य लोगों में मुरलीधर सिंह, राधेश्याम सिंह, संजय सिंह, नंदजी सिंह, प्रमोद सिंह, सियाराम सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें:- पटना: सरस्वती पूजा को लेकर SSP ने सड़कों पर किया फ्लैग मार्च, कई पूजा पंडालों का किया निरीक्षण

कमेंटेटर दिवाकर सिंह ने मैच को बनाया रोमांचक
आयोजन समिति कि ओर से सक्रिय लोगों में चन्दन कुमार सिंह उर्फ डॉ बच्चा जी, मारकंडेय सिंह, अर्जुन सिंह, मनु सिंह, हनुमान सिंह, कुमार नल सिंह, किटटु सिंह, सुमीत कुमार मिथलेश सिंह, छोटक सिंह, गुडडु सिंह, रेफरी के रुप में विपीन कुमार ओझा और दीपक कुमार, लाइन्स मैन विकास सिंह और जयंत सिंह थे. कमेंटेटर दिवाकर सिंह और स्कोरर रोहन सिंह ने मैच को रोमांचक बना दिया.

भोजपुर (बड़हरा): जिले के बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के एकवना पंचायत स्थित स्टैंडर्ड क्लब द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बड़हरा थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार और जन स्वाभिमान फाउन्डेशन के अध्यक्ष कुमार अजय सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

यह भी पढ़ें:- बिहार पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल, जानें किन-किन केस में लगे 'दाग'

मैच सुबह के 11:30 बजे से शुरू होकर 3 बजे शाम तक क्रीड़ा मैदान एकवना में चला. जिसमें जिले के नामी-गिरामी 8 टीमों ने भाग लिया. जोरदार मुकाबले में टीमों ने अपनी अपनी काबिलियत दिखायी. भाग लेने वाले टीमों में जैन कॉलेज आरा, वॉलीबॉल क्लब लौहर, पीपरपाती, हेमंतपुर, फीजीकल एकेडमी आरा, शोभी डुमरा,खरौनी और वॉलीबॉल टीम सरना ने भाग लिया.

फिजिकल एकेडमी आरा की टीम हुई विजयी
वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाईनल मैच पिपरपाती और फिजिकल एकेडमी क्लब आरा के बीच खेला गया. जिस फाईनल का उद्घाटन बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूर्यभान सिंह ने किया. वहीं उन्होंने पारितोषक वितरण भी किया. जिसमें फिजिकल एकेडमी आरा की टीम विजयी हुई. मैन ऑफ द मैच पप्पू कुमार को दिया गया. वहीं मैन ऑफ द सीरीज विशाल कुमार को दिया गया. गणमान्य लोगों में मुरलीधर सिंह, राधेश्याम सिंह, संजय सिंह, नंदजी सिंह, प्रमोद सिंह, सियाराम सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें:- पटना: सरस्वती पूजा को लेकर SSP ने सड़कों पर किया फ्लैग मार्च, कई पूजा पंडालों का किया निरीक्षण

कमेंटेटर दिवाकर सिंह ने मैच को बनाया रोमांचक
आयोजन समिति कि ओर से सक्रिय लोगों में चन्दन कुमार सिंह उर्फ डॉ बच्चा जी, मारकंडेय सिंह, अर्जुन सिंह, मनु सिंह, हनुमान सिंह, कुमार नल सिंह, किटटु सिंह, सुमीत कुमार मिथलेश सिंह, छोटक सिंह, गुडडु सिंह, रेफरी के रुप में विपीन कुमार ओझा और दीपक कुमार, लाइन्स मैन विकास सिंह और जयंत सिंह थे. कमेंटेटर दिवाकर सिंह और स्कोरर रोहन सिंह ने मैच को रोमांचक बना दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.