भोजपुर: कोरोना महामारी से बचने और टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आरा सदर अस्पताल में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. आरा अस्पताल परिसर में नुक्कड़ नाटक देखने के लिए सैकड़ो लोग इकट्ठा होकर नुक्कड़ नाटक का आनन्द लिए.
कोरोना वैक्सीन को लेकर नुक्कड़ नाटक
नुक्कड़ नाटक की टीम ने बताया कि कोरोना महामारी से सजग रहने के लिए और कोरोना वैक्सीन को लेकर आम लोगों के मन से डर निकालने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन आरा सदर अस्पताल के परिसर में किया गया.
ये भी पढ़ें- नालंदा: कांग्रेस प्रत्याशी ने नुक्कड़ नाटक के जरिए कोरोना काल में हुई परेशानी को बताया
टीकाकरण अभियान को बढ़ावा
जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से आयोजित नुक्कड़ नाटक सेंटर फॉर एडवोकेसी टीम ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया. इस दौरान जिला स्वास्थ्य ने कहा कि कोरोना वायरस और टीकाकरण को लेकर यह अभियान विभिन्न जिलों में चलाया जा रहा है जो कि आने वाले समय मे जिले के विभिन्न जगहों पर भी आयोजित किया जाएगा.