ETV Bharat / state

खुद बीमार पड़ा भोजपुर का देसी चिकित्सालय, हफ्ते में 1 दिन आते हैं डॉक्टर

यहां मिश्रक के सहारे ही पूरे जिले का देसी चिकित्सालय संचालित किया जाता है. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि यहां का देसी चिकित्सालय आज भगवान भरोसे ही है. .

देसी चिकित्सालय
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 9:54 AM IST

भोजपुरः जिले के सदर अस्पताल स्तिथ देसी चिकित्सालय आज खुद बीमार हो चुका है. यहां स्वास्थ्य सेवाएं ठप हैं. आलम ये है कि अस्पताल में न तो संसाधन है और न ही डॉक्टर. इस मामले में ईटीवी ने जब पड़ताल की तो सच चौंका देने वाला था.

पूरा मामला भोजपुर के सदर अस्पताल कैम्पस में स्थित देसी चिकित्सालय का है. यहां मिश्रक (कम्पाउण्डर) के सहारे ही पूरे जिले का देसी चिकित्सालय संचालित किया जाता है. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि यहां का देसी चिकित्सालय आज भगवान भरोसे ही है.

होमियोपैथी विभाग में विगत 6 से 8 महीने से डॉक्टर नही हैं. इस बावत होमियोपैथी के मिश्रक (कम्पाउण्डर) गुप्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि उनके विभाग में विगत 8 महीने से चिकित्सक नही हैं. इसलिए मरीजों को वे अपने अनुभव के आधार पर दवा दे देते हैं.

bhojpur
देसी चिकित्सालय के डॉक्टर

सप्ताह में एक दिन आते हैं डॉक्टर

इस बावत आयुर्वेदिक विभाग के चिकित्सक रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि वे सप्ताह में एक दिन गुरुवार को यहां बक्सर से आते हैं. जबकि शुक्रवार और शनिवार को डॉ कमला प्रसाद यहां आते हैं. वहीं आयुर्वेदिक विभाग के मिश्रक कृष्ण लाल राम ने बताया कि चिकित्सकों के नहीं रहने पर वे खुद ही मरीजों को दवा देते हैं.

क्या कहते हैं पदाधिकारी
इस मामले में पूछे जाने पर प्रभारी जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शादिक ने बताया कि देशी चिकित्सालय में डॉक्टरों की घोर कमी है. यही वजह है कि यहां मिश्रक(कंपाउंडर) से ही काम चलाया जा रहा है. हालांकि इस कमी का जिक्र कई बार वरीय पदाधिकारियों को लिखित भी दी गयी है. बावजूद इसके अभी तक सरकार और विभाग दोनों इस मामले में उदासीन हैं.

देसी चिकित्सालय देसी चिकित्सालय

खुद चार अतिरिक्त पद पर हैं प्रतिनियुक्त
डॉ.सादिक ने खुद बताया कि विभाग ने इन पर चार अतिरिक्त पदों का बोझ लाद दिया है. जिसमें नियासी व्ययन पदाधिकारी,जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी,यूनानी यूनिट,नया भोजपुर में प्रतिनियुक्त हैं जबकि मठिला (बक्सर ) में पदस्थापित हैं.

सभी चिकित्सक हैं प्रतिनियुक्त
सरकार के सिस्टम को इस बारे में समझना चाहिए कि इन तीनों विभाग में कुल 9 चिकित्सक होने चाहिए लेकिन आलम यह है कि होमियोपैथिक विभाग में एक भी डॉक्टर नही हैं. यूनानी एवं आयुर्वेदिक मिलाकर मात्र 3 चिकित्सक हैं वो भी प्रतिनि. ऐसे में यह समझा जा सकता है कि सरकार देशी चिकित्सा को लेकर कितनी गंभीर है.

भोजपुरः जिले के सदर अस्पताल स्तिथ देसी चिकित्सालय आज खुद बीमार हो चुका है. यहां स्वास्थ्य सेवाएं ठप हैं. आलम ये है कि अस्पताल में न तो संसाधन है और न ही डॉक्टर. इस मामले में ईटीवी ने जब पड़ताल की तो सच चौंका देने वाला था.

पूरा मामला भोजपुर के सदर अस्पताल कैम्पस में स्थित देसी चिकित्सालय का है. यहां मिश्रक (कम्पाउण्डर) के सहारे ही पूरे जिले का देसी चिकित्सालय संचालित किया जाता है. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि यहां का देसी चिकित्सालय आज भगवान भरोसे ही है.

होमियोपैथी विभाग में विगत 6 से 8 महीने से डॉक्टर नही हैं. इस बावत होमियोपैथी के मिश्रक (कम्पाउण्डर) गुप्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि उनके विभाग में विगत 8 महीने से चिकित्सक नही हैं. इसलिए मरीजों को वे अपने अनुभव के आधार पर दवा दे देते हैं.

bhojpur
देसी चिकित्सालय के डॉक्टर

सप्ताह में एक दिन आते हैं डॉक्टर

इस बावत आयुर्वेदिक विभाग के चिकित्सक रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि वे सप्ताह में एक दिन गुरुवार को यहां बक्सर से आते हैं. जबकि शुक्रवार और शनिवार को डॉ कमला प्रसाद यहां आते हैं. वहीं आयुर्वेदिक विभाग के मिश्रक कृष्ण लाल राम ने बताया कि चिकित्सकों के नहीं रहने पर वे खुद ही मरीजों को दवा देते हैं.

क्या कहते हैं पदाधिकारी
इस मामले में पूछे जाने पर प्रभारी जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शादिक ने बताया कि देशी चिकित्सालय में डॉक्टरों की घोर कमी है. यही वजह है कि यहां मिश्रक(कंपाउंडर) से ही काम चलाया जा रहा है. हालांकि इस कमी का जिक्र कई बार वरीय पदाधिकारियों को लिखित भी दी गयी है. बावजूद इसके अभी तक सरकार और विभाग दोनों इस मामले में उदासीन हैं.

देसी चिकित्सालय देसी चिकित्सालय

खुद चार अतिरिक्त पद पर हैं प्रतिनियुक्त
डॉ.सादिक ने खुद बताया कि विभाग ने इन पर चार अतिरिक्त पदों का बोझ लाद दिया है. जिसमें नियासी व्ययन पदाधिकारी,जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी,यूनानी यूनिट,नया भोजपुर में प्रतिनियुक्त हैं जबकि मठिला (बक्सर ) में पदस्थापित हैं.

सभी चिकित्सक हैं प्रतिनियुक्त
सरकार के सिस्टम को इस बारे में समझना चाहिए कि इन तीनों विभाग में कुल 9 चिकित्सक होने चाहिए लेकिन आलम यह है कि होमियोपैथिक विभाग में एक भी डॉक्टर नही हैं. यूनानी एवं आयुर्वेदिक मिलाकर मात्र 3 चिकित्सक हैं वो भी प्रतिनि. ऐसे में यह समझा जा सकता है कि सरकार देशी चिकित्सा को लेकर कितनी गंभीर है.

Intro:एंकर-कहते हैं देशी चिकित्सा देश की कभी शान हुआ करती थी लेकिन आज भोजपुर का देशी चिकित्सालय लोगों की सेहत बनाने के बजाय खुद अपनी सेहत को लेकर आठ आठ आँसू बहा रहा है।आलम है कि अस्पताल है तो संसाधन नही,मरीज हैं तो डॉक्टर नही।


Body:भीओ-इस बावत ईटीवी ने जब पड़ताल किया तो जो सच खुलकर सामने आई वह काफी चौंका देने वाली थी। जी हाँ ये मामला है भोजपुर के सदर अस्पताल कैम्पस में स्थित देशी चिकित्सालय की जहां मिश्रक(कम्पाउण्डर) के सहारे ही पूरे जिले का देशी चिकित्सालय संचालित किया जाता है।
जिले का देशी चिकित्सालय आज भगवान भरोसे ही है,ऐसा कहना कोई अतिशयोक्ति नही होगी।

होमियोपैथी विभाग में विगत 6 से 8 महीने से डॉक्टर नही हैं।इस बावत होमिओपेथी के मिश्रक(कम्पाउण्डर ) गुप्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि मेरे विभाग में विगत 8 महीने से चिकित्सक नही हैं।इसलिए मरीजो को मैं अपने अनुभव के आधार पर दवा दे देता हूँ।
बाइट-गुप्तेश्वर प्रसाद, मिश्रक, होमिओपेथी

भीओ 2- इस बावत आयुर्वेदिक विभाग के चिकित्सक रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि मैं सप्ताह में एक दिन गुरुवार को यहां बक्सर से आता हूँ जबकि शुक्रवार और शनिवार को डॉ कमला प्रसाद यहाँ आते हैं। वहीं आयुर्वेदिक विभाग के मिश्रक कृष्ण लाल राम ने बताया कि चिकित्सकों के नही रहने पर मैं ही मरीजों को दवा देता हुँ।
बाइट- डॉ रविन्द्र प्रसाद,चिकित्सक आयुर्वेदिक
बाइट- कृष्ण लाल राम,मिश्रक आयुर्वेदिक

क्या कहते हैं पदाधिकारी- इस बावत पूछे जाने पर प्रभारी जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शादिक ने बताया कि देशी चिकित्सालय में डॉक्टरों की घोर कमी है और यही वजह है कि यहां मिश्रक(कंपाउंडर) से ही काम चलाया जा रहा है।हालांकि इस कमी का जिक्र हम कई बार अपने वरीय पदाधिकारियों को लिखित भी दी गयी है बावजूद अभी तक सरकार और विभाग दोनों इस मामले में उदासीन हैं।
खुद चार अतिरिक्त पद पर हैं प्रतिनियुक्त- इस बावत डॉ सादिक ने खुद बताया कि विभाग ने इनपर चार अतिरिक्त पदों का बोझ लाद दिया है जिसमें नियासी व्ययन पदाधिकारी,जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी,यूनानी यूनिट,नया भोजपुर में प्रतिनियुक्त हैं जबकि मठिला(बक्सर ) में पदस्थापित हैं।
सभी चिकित्सक हैं प्रतिनियुक्त- सरकार के सिस्टम को इस बात से समझना चाहिए कि इन तीनो विभाग में कुल 9 चिकित्सक होने चाहिए लेकिन आलम यह है कि होमियोपैथिक विभाग में एक भी डॉक्टर नहीहैं और यूनानी एवम आयुर्वेदिक मिलाकर मात्र 3 चिकित्सक हैं वो भी प्रतिनियुक्त।



Conclusion:ऐसे में यह समझा जा सकता है कि सरकार देशी चिकित्सा को लेकर कितनी गम्भीर है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.