भोजपुर: जिले में एक बार फिर से मुखिया की दबंगई देखने को मिली है. जिले के मुफ्फसिल थाना के लक्ष्मपुर गांव में बीते दिनों किसान के उपजे धान में आग लगने के कारण फसल पूरी तरह नष्ट हो गयी थी. इसकी सूचना किसान ने अपने पंचायत के मुखिया को दी. जिसके बाद मुखिया ने किसान को बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया.
मुखिया ने की पिटाई
जानकारी के अनुसार जब आज किसान मुखिया के पास अपनी शिकायत के निष्पादन के लिए पहुंचे, तो मुखिया किसान के साथ उलझ गए और जमकर मारपीट की. पीड़ित किसान की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोग सिर्फ अपने फसल के नुकसान की बात करने गए थे. जिसमें सरकार द्वारा फसल बीमा के अंतर्गत मुआवजा मिलता है. इसी बात पर मुखिया जी उनके पति को मारने लगे.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पीड़ित किसान ने अपनी जान-माल की रक्षा और मुखिया द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत थाने में की है. वहीं आनन-फानन में घायल किसान को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.