ETV Bharat / state

भोजपुर: चाकू से गोदकर किसान की हत्या, परिजनों में पसरा मातम - मृतक शिवकुमार राम

भोजपुर जिले में बीती रात खेत में सोए एक अधेड़ की कुछ अज्ञात लोगों ने चाकू से गोद-गोदकर हत्या कर दी. फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं, मृतक के परिजनों ने भी किसी से दुश्मनी से इनकार किया है.

Bhojpur
भोजपुर में चाकू से गोद-गोदकर की गई एक अधेड़ की हत्या
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 3:56 PM IST

भोजपुर: चांदी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने एक 55 वर्षीय अधेड़ की चाकू से गोद-गोदकर हत्या कर दी. घटना चांदी थाना के भदवर गांव की है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है.

खेत में मिला शव
वहीं, मृतक का नाम शिवकुमार राम उर्फ करिया राम बताया जा रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक शिवकुमार रोजाना की तरह अपने गोभी के खेत की रात को रखवाली कर रहा था. आज सुबह ग्रामीणों की सूचना पर मृतक के परिजन खेत में पहुंचे तो उन्हें शिवकुमार मरा हुआ पाया.

हत्या का कारण नहीं हो पाया स्पष्ट
परिजनों के मुताबिक रात को खेत के बगल में शराब का कारोबार करने वाले नंदहूत नामक शख्स ने चिकन की पार्टी की थी, जिसमें मृतक शिवकुमार भी शामिल हुआ था. पार्टी खत्म होने के बाद रात को मृतक शिवकुमार राम अपने खेत के लिए वापस लौट गया, जहां आज सुबह उसका चाकु से गोदा हुआ शव परिजनों को बरामद हुआ. फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नही हो पाया है. वहीं, मृतक के परिजनों ने भी किसी से दुश्मनी से इंकार किया है.

भोजपुर: चांदी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने एक 55 वर्षीय अधेड़ की चाकू से गोद-गोदकर हत्या कर दी. घटना चांदी थाना के भदवर गांव की है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है.

खेत में मिला शव
वहीं, मृतक का नाम शिवकुमार राम उर्फ करिया राम बताया जा रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक शिवकुमार रोजाना की तरह अपने गोभी के खेत की रात को रखवाली कर रहा था. आज सुबह ग्रामीणों की सूचना पर मृतक के परिजन खेत में पहुंचे तो उन्हें शिवकुमार मरा हुआ पाया.

हत्या का कारण नहीं हो पाया स्पष्ट
परिजनों के मुताबिक रात को खेत के बगल में शराब का कारोबार करने वाले नंदहूत नामक शख्स ने चिकन की पार्टी की थी, जिसमें मृतक शिवकुमार भी शामिल हुआ था. पार्टी खत्म होने के बाद रात को मृतक शिवकुमार राम अपने खेत के लिए वापस लौट गया, जहां आज सुबह उसका चाकु से गोदा हुआ शव परिजनों को बरामद हुआ. फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नही हो पाया है. वहीं, मृतक के परिजनों ने भी किसी से दुश्मनी से इंकार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.