भोजपुर: जिला मुख्यालय आरा के नागरिक प्रचारीणी सभागार में एलजेपी की सदस्यता अभियान की समीक्षात्मक बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह और संचालन जिला उपाध्यक्ष शशिकांत त्रिपाठी ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि और एलजेपी नेता संजय सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है. ज्यादा से ज्यादा सदस्य को जोड़ने का लक्ष्य मिला है.
संजय सिंह ने कहा कि भोजपुर जिला के विधानसभा के पंचायतों में 500 सदस्य बनाना है. साथ ही बताया कि यहां हमारी पार्टी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जो भी सदस्य चुनाव लड़ेंगे, उन्हें हर हाल में विधानसभा में 25 हजार सदस्य बनाना होगा. वहीं, पार्टी के नेता राजेश्वर सिंह ने कहा कि अब तक 1 लाख से अधिक सदस्य बना लिया गया है और 50 हजार सदस्य और भी बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल 2020 को पटना के गांधी मैदान में होने वाली रैली में भी भोजपुर जिला की सबसे ज्यादा भागीदारी रहेगी.
सैकड़ों सदस्यों का हुआ चयन
बता दें कि कार्यक्रम के दौरान समारोह में करीब सैकड़ों सदस्य बनाए गए. जानकारी के अनुसार सोनू पासवान पकड़ी के वार्ड पार्षद को आरा महानगर अध्यक्ष, संजय पासवान को लेबर सेल महानगर अध्यक्ष, रविशंकर प्रसाद को पिरो नगर अध्यक्ष सहित कईयों को मनोनित किया गया.