भोजपुरः दानापुर रेल मंडल भोजपुर क्षेत्र के कोईलवर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण यात्रियों को यहां काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. स्टेशन से रोजना दो से ढ़ाई हजार यात्री सफर करते हैं. बावजूद इसके स्टेशन पर न तो पर्याप्त यात्री सेड हैं, और ना ही पेयजल तथा शौचालय की समुचित व्यवस्था. स्टेशन पर पूछताछ काउंटर नहीं होने से यात्रियों को आवागमन करने वाली ट्रेनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाती है. इससे यात्रियों और रेल कर्मी के बीच अक्सर तू-तू मैं-मैं होता रहता है.
स्टेशन की स्थिति दयनीय
कोईलवर स्टेशन से प्रतिदिन दो से ढ़ाई हजार यात्री सफर करते है. जिससे रेलवे को प्रतिमाह लाखों रुपये राजस्व की प्राप्ति होती है. बावजूद इसके स्टेशन की स्थिति दयनीय बनी हुई है. दोनों प्लेटफॉर्म पर पानी पीने की व्यवस्था तक नहीं है. दोनों प्लेटफार्मो पर नलटैप तो लगाये गये हैं, लेकिन नल टैप की टोटियां खराब हो चुकी है. वहीं, स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज नहीं होने से यात्री जान को जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर दूसरे प्लेटफार्म पर आते-जाते हैं. वहीं, स्टेशन पर बने शौचालय पर ताला लगा रहता है.
क्या है यात्रियों की मांग ?
यात्रियों ने स्टेशन पर पटना कुर्ला एक्सप्रेस, पटना-भभुआ इंटरसिटी, फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की है. साथ ही स्टेशन पर पूछताछ काउंटर, आरक्षण काउंटर, पेयजल, दोनों प्लेटफॉर्म पर यात्री शेड समेत फुटओवर ब्रिज के निर्माण की मांग की है. यात्री बताते हैं कि यात्री शेड अपर्याप्त है. इससे यात्रियों को धूप से बचने में परेशानी होती है.
जानकारी के अनुसार स्थापना से लेकर अब तक कोईलवर स्टेशन को हाल्ट का दर्जा ही प्राप्त है. इसके कारण स्टेशन के लिये कोई ट्रैफिक कन्ट्रोल सिग्नल नहीं है. कोईलवर में स्टेशन मास्टर की जगह एक जी.ए.इंचार्ज की ड्यूटी लगती है. जो बुकिंग, पूछताछ समेत सारे कार्य करता है.