मोतिहारी: महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (MGCU) के दूसरे दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे. उपराष्ट्रपति 11छात्र छात्राओं को विशेष गोल्ड मेडल देंगे. सात दिसंबर को मोतिहारी के प्रेक्षागृह में दीक्षांत समारोह होगा, जहां कुल 433 डिग्रियां वितरित की जाएगी. एमजीसीयूबी के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने बुधवार को विश्वविद्यालय के चाणक्य परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दीं.
"सात दिसंबर को विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में होगा, जिसमें मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे. दीक्षांत समारोह को लेकर उपराष्ट्रपति से संपर्क स्थापित किया तो उन्होंने आमंत्रण स्वीकार किया. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने की अनुमति दी."- संजय श्रीवास्तव, कुलपति
स्वर्ण पदक मिलेगाः उपराष्ट्रपति दीक्षांत भाषण भी देंगे. साथ में कुछ चयनित बच्चों को उपराष्ट्रपति गोल्ड मेडल देंगे. राज्य के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे. कुलाधिपति पद्यश्री महेश शर्मा दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे. इस समारोह में 40 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्णपदक के अलावा विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार 47 पीएचडी की डिग्रियां प्रदान की जाएगी.
समय पर हो रहा दीक्षांत समारोहः दीक्षांत समारोह के समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने बताया कि समय पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किसी भी विश्वविद्यालय के लिए आदर्श स्थिति होती है. एमजीसीयूबी एक वर्ष के अंदर ससमय दूसरा दीक्षांत समारोह का आयोजन हो रहा है. इस दीक्षांत समारोह में 11 विशेष गोल्ड मेडल विश्वविद्यालय द्वारा दिया जाएगा, जिसे उपराष्ट्रपति छात्र-छात्राओं को देंगे. जबकि 26 कुलपति मेडल और तीन कुलाधिपति गोल्ड मेडल दिया जाएगा. विश्व विद्यालय द्वारा कुल 433 डिग्रियां दी जाएगी.
ड्रेस कोड निर्धारित किया गयाः दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है. पुरुष छात्रों के लिए कुर्ता-पायजामा और उत्तरीय तथा महिला छात्रों के लिए लाल बॉर्डर वाली सफेद साड़ी, लाल ब्लाउज और उत्तरीय निर्धारित किया गया है. विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग रंग की पगड़ी व साफा रखी गई है. कुलपति और गणमान्य अतिथियों के लिए भगवा, डीन और परिषद् सदस्यों के लिए बैंगनी, पीएचडी छात्रों के लिए मरून, स्नातक छात्रों के लिए मैजेंटा और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए पीला रंग का वस्त्र निर्धारित है.
इसे भी पढ़ेंः
विलुप्त नहीं हुई सरस्वती नदी, पद्मश्री महेश शर्मा का बड़ा दावा, केंद्र सरकार से शोध की मांग