भोजपुर: दिल्ली में किसानों के आंदोलन में आज चक्का जाम के समर्थन में आरा में भी जन अधिकार पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान जाप नेताओ ने आरा-बक्सर NH को चंदवा मोड़ के पास जाम कर दिया.
कानून वापस लेने की मांग
इस चक्का जाम के दौरान जाप के नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन किया. इसके साथ ही कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.
इसे भी पढ़ें: RJD की अपील- 'खेती और रोटी' से जुड़े सभी लोग करें किसान आंदोलन का समर्थन, ये फसल और नस्ल की लड़ाई
सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
जाप नेताओं के जाम की वजह से NH के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. मौके पर जाप के नेता और कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी किया.
केंद्र सरकार बहरी हो चुकी है. इस वजह से इतने आंदोलन के बावजूद किसानों की बातों की नहीं सुन रही है. आने वाले समय मे जाप के माध्यम से उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. -ब्रजेश कुमार मिश्रा, जाप नेता