ETV Bharat / state

कोइलवर पुल पर अवैध वसूली करते हैं पुलिस वाले, देखें VIDEO - Illegal recovery on Koilwar bridge at bhojpur

एसपी सुशील कुमार ने कहा कि ईटीवी के वीडियो में कैद दोषी पुलिस वाले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

भोजपूर
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 11:27 AM IST

भोजपुरः कोइलवर पुल पर बिहार पुलिस के जवान अवैध वसूली करते हैं. धड़ल्ले से हो रही अवैध वसूली को ईटीवी भारत ने अपने कैमरे में कैद किया है. रात के अंधेरे में ये पुलिस वाले पुल पर नो एंट्री जोन में गोड़ियों को प्रवेश कराने और ओवर लोडेड वाहनों को पार कराने के लिए खुले आम पैसों की उगाही करते हैं.

वसूली के लिए पुलिस ने लगा रखा है दलाल
ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने घूस लेते कोईलवर पुलिस को बेनकाब किया है. रिपोर्टर के कैमरे में कैद वीडियों में पुलिस के जवान पैसा लेते हुए साफ दिख रहे हैं. हांलाकि वसूली के लिए पुलिस वालों ने दलाल लगा रखा है. वही वाहन चालकों से 'मोल-भाव' करता है. चालक से पैसे पहले दलाल हीअपने हाथ में पकड़ता है. फिर पुलिस वाले उसके हाथ से पैसे लेकर अपनी जेब में रख लेते हैं.

पेश है खास रिपोर्ट

कैमरे में कैद हई घुसखोरी
वीडियो में दिख रहा है कि चालक पुल से ट्रक टपाने के लिए अपनी सीट पर बैठे-बैठे पहले 10 रुपये की पेशकश करता है. जिसे नीचे खड़ा दलाल लौटा देता है. 10 रुपये का नोट देखकर वहीं बगल में खड़े पुलिस वाले चालक को कहते हैं 'पागल हो गए हो क्या'. फिर चालक पूछता है 'कितना देना है'. इस पर दलाल पुलिस की तरफ देखकर कहता है '100 रुपये दे दो'. चालक दलाल को 100 रुपये का एक नोट पकड़ाता है. दलाल उस नोट को बगल में खड़े पुलिस को दे देता है. पुलिस वाले उसे जेब में रखते हुए चालक को गर्दन से आगे बढ़ने का इशारा करते हैं चले जाते हैं.

'पुल पार करने के लिए देते हैं पैसे'
ट्रक ड्राइवर नंद किशोर ने कहा कि जलपाड़ा से माल लाद कर आ रहा हूं. सीतामढ़ी जाना है. पुल पार करने के लिए यहां पैसे देने होते हैं.

'पुलिस वाले पर होगी कार्रवाई'
एसपी सुशील कुमार ने कहा कि ईटीवी के वीडियो में कैद दोषी पुलिस वाले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

भोजपुरः कोइलवर पुल पर बिहार पुलिस के जवान अवैध वसूली करते हैं. धड़ल्ले से हो रही अवैध वसूली को ईटीवी भारत ने अपने कैमरे में कैद किया है. रात के अंधेरे में ये पुलिस वाले पुल पर नो एंट्री जोन में गोड़ियों को प्रवेश कराने और ओवर लोडेड वाहनों को पार कराने के लिए खुले आम पैसों की उगाही करते हैं.

वसूली के लिए पुलिस ने लगा रखा है दलाल
ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने घूस लेते कोईलवर पुलिस को बेनकाब किया है. रिपोर्टर के कैमरे में कैद वीडियों में पुलिस के जवान पैसा लेते हुए साफ दिख रहे हैं. हांलाकि वसूली के लिए पुलिस वालों ने दलाल लगा रखा है. वही वाहन चालकों से 'मोल-भाव' करता है. चालक से पैसे पहले दलाल हीअपने हाथ में पकड़ता है. फिर पुलिस वाले उसके हाथ से पैसे लेकर अपनी जेब में रख लेते हैं.

पेश है खास रिपोर्ट

कैमरे में कैद हई घुसखोरी
वीडियो में दिख रहा है कि चालक पुल से ट्रक टपाने के लिए अपनी सीट पर बैठे-बैठे पहले 10 रुपये की पेशकश करता है. जिसे नीचे खड़ा दलाल लौटा देता है. 10 रुपये का नोट देखकर वहीं बगल में खड़े पुलिस वाले चालक को कहते हैं 'पागल हो गए हो क्या'. फिर चालक पूछता है 'कितना देना है'. इस पर दलाल पुलिस की तरफ देखकर कहता है '100 रुपये दे दो'. चालक दलाल को 100 रुपये का एक नोट पकड़ाता है. दलाल उस नोट को बगल में खड़े पुलिस को दे देता है. पुलिस वाले उसे जेब में रखते हुए चालक को गर्दन से आगे बढ़ने का इशारा करते हैं चले जाते हैं.

'पुल पार करने के लिए देते हैं पैसे'
ट्रक ड्राइवर नंद किशोर ने कहा कि जलपाड़ा से माल लाद कर आ रहा हूं. सीतामढ़ी जाना है. पुल पार करने के लिए यहां पैसे देने होते हैं.

'पुलिस वाले पर होगी कार्रवाई'
एसपी सुशील कुमार ने कहा कि ईटीवी के वीडियो में कैद दोषी पुलिस वाले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:सब सुधरेंगे पर हम नही सुधरेंगे-भोजपुर ट्रैफिक पुलिस

कोईलवर पुल पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों द्वारा सरेआम वाहनों से वसूली किये जाने का वीडियो ईटीवी भारत ने देर रात स्टिंग करके किया है. मालूम हो की जवानों द्वारा सरेआम दिन-रात वाहनों से वसूली की जाती है कई बार तो व्यवसायिक वाहन चालकों से वसूली के चक्कर में बकझक भी होती रहती है. यही नहीं रात में प्रतिबंधित वाहनों को भी मनचाहा पैसा देने पर पुल से पार करवा दिया जाता है. Body:सब सुधरेंगे पर हम नही सुधरेंगे जी हां ये पुल पर तैनात भोजपुर पुलिस पर सटीक बैठती है.कुछ ही महीनें पहले पुल पर तैनात जवानो द्वारा वाहनों से अवैध वसूली पर भोजपुर एसपी द्वारा जवान को निलंबित किया गया था.लेकिन भोजपुर पुलिस ने ना सुधरने की कसम खाई है.पुलिस ने फिर से पुल पर अवैध वसूली शुरू कर दी है. बुधवार की रात ईटीवी भारत के संवाददाता जब पुल पर पहुंचे तो पुल पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली जारी थी. सूत्रो ने बताया की पैसे के लेन देन व बंटवारे निपटारे के लिए पुल पर पुलिसकर्मी ने कुछ दलालो को भी यहाँ रखा है.जो पुलिसकर्मियों के साथ मिलके पैसे की उगाही करते हैं.वही जब इस सम्बंध में भोजपुर एसपी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जो भी इसमें दोषी होंगे उनपर कारवाई की जायेगी.

बाइट-ट्रक चालक
बाइट-भोजपुर एसपी(सुशील कुमार)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.