भोजपुर: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 5 हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी किसी बड़ी घटना के अंजाम देने पहुंचे थे.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
दरअसल, मामला जिले के हसन बाजार थाना क्षेत्र का है. जहां, दो बाइक पर सवार होकर 5 अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजान देने के लिए जा रहे थे. इस बात की भनक जिला पुलिस कप्तान सुशील कुमार को को लग गई. मामले की पुष्टि होने पर एसपी ने आनन-फानन में पीरो एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद के नेतृत्व में डीआईओ के अधिकारियों के साथ एसएचओ हसन बाजार ,एसएचओ पीरो और एसआई राकेश कुमार की टीम बनाकर विशेष छापेमारी अभियान करने का निर्देश दिया. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हसन बाजार थाना क्षेत्र के कातर बगीचे के पास से पांचों अपराधियों को धर दबोचा.
व्यवसायी से लूट की बना रहे थे योजना
इस मामले पर एसपी का कहना है कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रोहतास के मो. आरमान अंसारी, संतोष पासवान जबकि 3 अन्य भोजपुर निवासी अजय उर्फ टाइगर, आकाश कुमार , श्रीकांत कुमार है. गिरफ्तार अपराधियों में से तीन कुख्यात अपराधी हैं. जबकि दो आकाश और श्रीकांत का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
2 पिस्तौल और 6 कारतूस बरामद
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 2 पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस, 6 मोबाइल और 2 बाइक बरामद किया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार सभी अपराधी अंतर्राज्यीय वाहन लुटेरा गिरोह के सदस्य है और ये सभी रोहतास के नोखा थाना क्षेत्र मे किसी व्यवसायी से लूटकांड की योजना बना रहे थे.
कई जिलों में है मामला दर्ज- एसपी
इस बाबत, एसपी सुशील कुमार का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई है. सभी अपराधी अंतर्राज्यीय लुटेरा है. इनमें से रोहतास के मो. आरमान अंसारी के खिलाफ रोहतास के विभिन्न थानों में 8 कांडों में मामला दर्ज है. जबकि संतोष के खिलाफ 2 संगीन मामले दर्ज हैं. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. कई अन्य मामले के भी खुलासे होने के आसार हैं.