भोजपुरः हत्या के एक आरोपी को पकड़ने गई नगर थाना पुलिस टीम पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी. आरोपी और उनके परिजनों ने टीम पर ईंट-पत्थर से भी हमला किया. जिसमें क्रॉस मोबाइल के चार जवान और एक महिला सिपाही जख्मी हो गए. बता दें कि 30 मई को इब्राहिम नगर में ईंट भट्ठे के पास सोये अवस्था में मुंसी की तीन गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. जिसका सारा वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था. फुटेज के आधार पर पुलिस बल अपराधियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी.
यह भी पढ़ें- छपरा: डीजे बजाने को लेकर जमकर हुई मारपीट, दर्जनों लोग घायल
घर के पास का मिला मोबाइल लोकेशन
मंगलवार शाम पुलिस को आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता चला कि आरोपी अपने घर आया है. जिसके बाद भोजपुर एसपी के द्वारा नगर थाना और डीआईयू को मिला कर टीम गठित की गई. टीम को छापेमारी करने भेजा गया.
'पुलिस आरोपी के घर के पास जैसे ही पहुंची. वैसे ही आरोपी कमलेश यादव के घर के अंदर से फायरिंग होने लगी. घटनास्थल पर आरोपी के घर के अंदर से तीन राउंड फायरिंग की गई. एसपी ने बताया कि फायरिंग कर पुलिस को डरा कर आरोपी भागने की फिराक में था. जैसे-तैसे नगर थाना और डीआईयू की टीम ने हत्या के आरोपी को पकड़ा. तब तक घर की महिलाएं ईंट-पत्थर से पुलिस पर हमला करने लगी. जिसमें मामूली रूप से चार सिपाही और एक महिला सिपाही जख्मी हुए हैं. गिरफ्तार आरोपी को फिलहाल टाउन थाना के हाजत में रखा गया है. कल कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेजा जाएगा.' -राकेश कुमार दूबे, एसपी भोजपुर
यह भी पढ़ें- भोजपुर: शराब के नशे में धुत युवकों ने सीएचसी में की तोड़फोड़, गार्ड़ों को पीटा